Homeमध्यप्रदेशगोबर और पंचगव्य की अनूठी होली से ग्वालियर में शुरू हुआ हुलियारा

गोबर और पंचगव्य की अनूठी होली से ग्वालियर में शुरू हुआ हुलियारा

ग्वालियर। गौशाला लाल टिपारा मुरार में शहर की पहली होली का आयोजन किया गया। गौ रक्षा, गौ सेवा के लिए विशेष आयोजन के दौरान गौ सेवकों को गौशाला में प्रवेश के दौरान ही पंचगव्य का पान कराया गया इसके बाद गौ सेवकों ने गोबर के घोल से एक दूसरे को सैनिटाइज किया, 11 से 2 बजे तक हुए इस आयोजन में शहर भर से व आसपास के जिलों से गौ सेवकों ने भागीदारी की एवं गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया स्वामी अच्युतानंद

महाराज, स्वामी हरिओमनन्दज, स्वामी माधवानंद जी एवं गौरव महाराज के सानिध्य में कार्यक्रम संयोजक बिरजू शिवहरे ने गौ सेवा के अभियान को आगे बढ़ाने का प्रयास किया। इस अवसर पर अतिथियों के रूप में सांसद विवेक नारायण शेजवलकर एवं भाजपा जिला अध्यक्ष कमल मखीजानी एवं भाजपा नेता अशोक सेंगर, अजय गुप्ता, रविन्द्र राठौर, विक्रम रावत दीपक तोमर, आनंद पाठक, बृजमोहन शर्मा, राजलखन सिंह, नितिन अग्रवाल, जयदीप सिकरवार, राकेश वर्मा, राकेश भारती, आकाश सक्सेना, संदीप शर्मा, शेखर तोमर अरुण तिवारी, हरिओम शर्मा, सुरजीत राजावत, सेलेश मित्तल, राजीव शर्मा आदि विशेष

रूप से मौजूद रहे।। *ऐसे बचाया पानी-* होली के लिए आने वाले गौ सेवकों को पहले ही बता दिया गया था कि वह होली के लिए आने से पहले घर से नहाकर ना आए होली खेले होली के बाद में स्नान कर भोजन की व्यवस्था की गई थी, साथ ही गौशाला में ऐसे स्नान के लिए ऐसे स्थानों का चयन किया गया जहां स्नान के बाद पानी नाली में न जाकर लगाए गए पौधों को सींचने वाली जगह पर व्यवस्था की गई, इस प्रकार घर पर स्नान न कर गौ सेवकों ने घर का भी बचाया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments