Homeदेशप्रभात झा की घोषणा गुना से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे मोदीक

प्रभात झा की घोषणा गुना से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे मोदीक

यूं तो अपने बड़बोलेपन के लिए मशहूर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा के बयानों को उनकी अपनी ही पार्टी में  कोई भी ज्यादा गम्भीरता से नहीं लेता  बावजूद इसके एक जिम्मेदार पद पर होने के कारण वे अपने बयानों से कुछ समय के लिए मीडिया का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में अवश्य कामयाब हो जाते हैं। उनका हाल ही में प्रधानमंत्री को लेकर दिया ऐसा ही बयान आजकल मीडिया में खासा चर्चा में है,लेकिन इसमें कितनी सच्चाई और गम्भीरता है इसकी पुष्टि करने को उनकी ही पार्टी का कोई नेता तैयार नहीं है।प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद प्रभात झा के बयान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीके गुना संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने की चर्चा को हवा दे दी है। वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लक्ष्मण सिंह की पत्नी रुबिना शर्मा सिंह ने भी इस बात की वास्तविकता जानने के लिए ट्वीट किया है।गुना में शनिवार को भाजयुमो कार्यकर्ता सम्मलेन में प्रभात झा ने कहा, “नरेंद्र मोदी गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से अगला चुनाव लड़ेंगे।” इसके तुरंत बाद उन्होंने अपनी बात को संभालते हुए कहा, “देश के 542 संसदीय क्षेत्रों से वही (नरेंद्र मोदी) चुनाव लड़ने वाले हैं।”प्रभात झा के बयान के बाद सियासी हलकों में चर्चा गर्म हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह की पत्नी रुबीना शर्मा सिंह ने ट्वीट कर कहा, “प्रभात झा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्य प्रदेश के गुना से चुनाव लड़ने की बात कही है, भाजपा या नरेंद्र मोदी इसकी पुष्टि कर सकेंगे क्या।” ज्ञात हो कि, गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र सिंधिया राजघराने का प्रभाव वाला क्षेत्र माना जाता है। वर्तमान में कांग्रेस के महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना से सांसद हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से सांसद हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments