इलाहाबाद यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के एक कार्यक्रम को लेकर सियासत तेज हो गई है. इस कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के रूप में जा रहे अखिलेश यादव को यूपी की योगी सरकार ने लखनऊ एयरपोर्ट पर ही रोक दिया  और प्रयागराज नहीं जाने दिया। इसके बाद सपा कार्यकर्ता भड़क गए और लखनऊ सहित प्रदेश के विभिन्न शहरों में प्रदर्शन शुरू कर दिया। कि जगह पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा जिसमें धर्मेंद्र यादव सहित कई लोगों के चोट लगने की खबर है। समाचार लिखे जाने तक घटना को लेकर तनाव व आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है।