Homeप्रमुख खबरेंअगर आप रेल से जा रहे हैं प्रयागराज कुम्भ तो जरूर...

अगर आप रेल से जा रहे हैं प्रयागराज कुम्भ तो जरूर पढ़ लें यह जानकारी

प्रयागराज /उत्‍तर मध्‍य रेलवे के अनुसार महाकुंभ -2025 में आने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा और आसानी से एंट्री / एग्जिट के लिए प्रयागराज जंक्शन पर दिनांक आज सुबह 8:00 बजे से अगले आदेश तक वन वे मूवमेंट लागू रहेगा. यानी आप एक ओर से जाएंगे और दूसरी ओर से निकलेंगे.

जानें कहां से एंट्री और एग्जिट होगी

देश के कोने कोन से महाकुंभ आने वाले श्रद्धालुओं को सिटी साइड (प्लेटफ़ॉर्म नं.-1 की ओर) से एंट्री दी जाएगी और एग्जिट केवल सिविल लाइंस साइड की ओर से होगा. पूर्व में दोनों ओर से एंट्री एग्जिट कर दी गयी है.

बिना रिजर्वेशन वाले यात्री ध्‍यान दें

अनरिजर्व यात्री ध्‍यान दें. यात्रियों को दिशावार यात्री आश्रय के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा. इनके लिए टिकट की व्यवस्था यात्री आश्रयों में की गयी है. अनारक्षित टिकट काउंटर, एटीवीएम और मोबाइल टिकटिंग के रूप में रहेगी.

यहां से मिलेगी एंट्री

अनरिजर्व यात्रियों को प्रवेश गेट संख्या 5 के माध्यम से दी जाएगी और उन्हें ट्रेन आने से आधे घंटे पहले ही प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुमति होगी. इसलिए अनरिजर्व यात्री अपनी ट्रेन का समय देखकर ही स्‍टेशन पर जाएं. वरना उनको बाहर ही इंतजार करना पड़ सकता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments