ग्वालियर /अखिल भारत हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष लोकेश शर्मा के नेतृत्व में रंग पंचमी पर श्री अचलेश्वर मंदिर लोकन्यास का चुनाव कराने ,मंदिर के जीर्णोद्धार का लोकार्पण को लेकर हिंदू महासभा भवन दौलतगंज एवं चामुंडा धाम कोटेश्वर मंदिर पर हस्ताक्षर अभियान चलाकर 1338 शिव भक्तों के हस्ताक्षर करवाए।
हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष लोकेश शर्मा ने बताया कि दोपहर 1:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक प्रतिदिन हिंदू महासभा भवन, दौलतगंज में इस मांग के समर्थन में शिव भक्त आकर हस्ताक्षर कर समर्थन कर सकते हैं। हिंदू महासभा 7 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को हस्ताक्षरों सहित मांग पत्र देकर आग्रह करेगी कि सिंधिया राजवंश के द्वारा स्थापित भगवान श्री अचलेश्वर जी का मंदिर जिससे लाखों भक्तों की भावनाएं जुड़ी हुई है उसकी मान मर्यादा के अनुरूप कार्य करने वालों को सौंपा जाएं।
हस्ताक्षर अभियान में श्री रामकिशन राठौर, राहुल अहिरवार, कृष्णकांत शर्मा, अजय शर्मा, गणेश शर्मा ,जय सिंह चौहान, शुभम चौधरी, टीका राम पाल, गिर्राज सोनी ,दीपेंद्र सोनी ,हेमंत शर्मा, निहाल सरोलिया सहित अनेको ने सहयोग किया।