Live 2. 46 सांसद मलूक नागर ने सबसे पहले आरोपियों को दबोचा
Live 2.44 आरोपियों से जप्त किए स्मोक क्रेकर चीन मेड इन चाइना के हैं यह दिल्ली में प्रतिबंधित हैं
Live 2:42 आरोपी अमूल शिंदे लातूर महाराष्ट्र और नीलम हिसार हरियाणा के रहने वाले हैं
Live 2.22 मैसूर सांसद की सिफारिश पर मिला था पास
42 साल के प्रताप सिम्हा मैसूर (कर्नाटक) से बीजेपी के सांसद हैं. उनके पिता का नाम स्वर्गीय बी.ई. गोपाल गौड़ा है. एक मतदाता के रूप में उनकी पहचान 215-चामुंडेश्वरी (कर्नाटक) निर्वाचन क्षेत्र, भाग संख्या 109 में क्रमांक 845 पर दर्ज है. वो कन्नड़ भाषा के समाचार पत्रों में कॉलम लिखते हैं. उनकी पत्नी हाउस मेकर हैं.
Live 2.15 कूदने वाला व्यक्ति सांसद की सिफारिश पर अंदर पहुंचा था
Live 2.6 लोकसभा की कार्यवाही फिर शुरू ,लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद में कहा धुंआ साधारण
Live 2.5 : आरोपियों में से कुछ साथियों ने संसद के बाहर भी प्रदर्शन करते हुए की थी नारेबाजी
Live 2.3 संसद के अंदर कूदकर स्मोक स्टिक जलाने की घटना को लेकर सागर नीलम अमोल पकड़े गए, आईबी की पूछताछ जारी
लोकसभा में बुधवार को सदन की कार्रवाई के दौरान उस वक्त अफरा तफरी की स्थिति बन गई जब अचानक दो व्यक्ति दर्शक दीर्घा से नीचे कूद गए.
समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से जारी वीडियो में उस व्यक्ति को बैंचों पर कूदते देखा जा सकता है. कई सांसदों ने इसे सुरक्षा में बड़ी चूक बताया है.
आज संसद पर हमले की बरसी है. कई सांसदों ने इसका भी ज़िक्र किया. संसद पर 13 दिसंबर 2001 को हुआ था.
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने दावा किया है कि दो लोग कूदे थे.
#WATCH | An unidentified man jumps from the visitor's gallery of Lok Sabha after which there was a slight commotion and the House was adjourned. pic.twitter.com/Fas1LQyaO4
— ANI (@ANI) December 13, 2023