Homeदेशअच्छी खबर : कोरोना से ठीक होने वालों का प्रतिशत...

अच्छी खबर : कोरोना से ठीक होने वालों का प्रतिशत बढ़ा, मृत्यु दर में लगातार गिरावट

नई दिल्ली /देश में एक तरफ कोरोना वायरस के मामलों में बेतहासा वृद्धि हो रही है तो दूसरी ओर मरीजों के ठीक होने की दर में दिन पर दिन सुधार राहत की बात है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक देश में कोरोना वायरस मरीजों की रिकवरी दर  67.19 प्रतिशत तक पहुंच गया है। इसके अलावा एक और राहत की खबर है और वो है मृत्यु दर में दिन पर दिन गिरावट जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी नए आंकड़ों के मुताबिक कोरोना मृत्यु दर 2.09 फीसदी पर पहुंच गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 से एक दिन में सबसे ज्यादा पिछले 24 घंटे में कुल 51706 लोग ठीक हो गए। इससे बुधवार को संक्रमण से ठीक होने की दर 67.19 प्रतिशत हो गई और मृत्यु दर गिरकर 2.09 प्रतिशत हो गई। मंत्रालय ने बताया कि देश में 12,82,215 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं और संक्रमण के मौजूदा मामले से दोगुना लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 586244 संक्रमित मरीज हैं। यह कोविड-19 के कुल मामलों का 30.72 प्रतिशत है।

मंत्रालय ने एक बयान में बताया, ‘ज्यादा जांच, संक्रमित के संपर्क का तेजी से पता लगाने और उपचार को लेकर केंद्र की नीति की बदौलत स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है। मंत्रालय ने कहा कि केंद्र और राज्य तथा केंद्रशासित प्रदेशों की सरकारों की रणनीति को समन्वित रूप से लागू करने से कोविड-19 के मामलों में मृत्यु दर कम हुई है।  मंत्रालय ने कहा कि मंगलवार को लगातार दूसरे दिन कोविड-19 के छह लाख से ज्यादा नमूनों की जांच गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments