Homeप्रमुख खबरेंअजब मध्यप्रदेश के गजब मंत्री एक जा चढ़े 40 फ़ीट ऊपर तो...

अजब मध्यप्रदेश के गजब मंत्री एक जा चढ़े 40 फ़ीट ऊपर तो एक ने राणाजी की थीम पर लगाये ठुमके

अजब मध्यप्रदेश के गजब कारनामें तो आपने बहुत सुने होंगे लेकिन मध्यप्रदेश सरकार के कुछ मंत्रियों ने भी गजब कर रखा है एक मंत्राणी राणा जी माफ करना के चर्चित गाने पर ठुमके लगाकर सोशल मीडिया की सनसनी बन गई हैं तो एक मंत्री चंद सेकेंड में 40 फ़ीट ऊंची वालकलाइम्बिंग पर जा चढ़े और सबको चोंका दिया।

मध्यप्रदेश के खेल मंत्री जीतू पटवारी ने आज बुधवार को भोपाल में वाल क्लाइम्बिंग के जरिए खिलाडिय़ों को चौंका दिया। मंत्री जीतू पटवारी चंद सेकंड में चालीस फीट ऊंची वाल क्लाइम्बिंग पर चढ़ गये और दूसरे राज्यों के खेल मंत्री समेत केंद्रीय खेल मंत्री रिजिजू को फिटनेस चेलेंज दिया। इस मौके पर खेल मंत्री ने कहा है कि सरकार प्रदेश में खेल गतिविधियों को बढ़ाने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है और कालेज-विश्वविद्यालय स्तर पर दो सौ करोड़ रुपए खर्च करेगी। खेल मंत्री ने कहा है कि खेल और खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार जल्द ही खेल नीति लागू करेगी।

दरअसल भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में बुधवार को स्पोट्र्स का एक कार्यक्रम था। जहां मंत्री जीतू पटवारी अपने सरकारी निवास से साइकिल चलाकर पहुंचे और प्रदेश के युवाओं को फिट रहने का मंत्र दिया। इस मौके पर खेल मंत्री जीतू पटवारी के अपने विभाग के साल भर के कामकाज पर बात की। उन्होंने अपने विभाग की प्रमुख उपलब्धियां बताते हुए कहा कि सरकार ने प्रतिभावान खिलाडिय़ों की पुरस्कार की राशि में कई गुना वृद्धि की है। विधायक कप के लिए राशि 50 से बढ़ाकर एक लाख रुपए की गई है।

उधर सिंधिया समर्थक महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे फिल्म ‘करण अर्जुन’ के गाने ‘मुझको राणा जी माफ़ करना’ पर ठुमके लगाती दिखाई दे रही हैं। ये वीडियो किसी शादी समारोह में शूट किया गया है । बताया जा रहा है कि मंत्री इमरती देवी एक पारिवारिक शादी समारोह में शामिल हुई थी जहाँ लोगों की डिमांड पर उन्होंने ये डांस किया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments