HomeBreakingअजित पवार से गले मिलीं सुप्रिया सुले, फडणवीस से मिलाया हाथ

अजित पवार से गले मिलीं सुप्रिया सुले, फडणवीस से मिलाया हाथ

महाराष्ट्र में एक महीने से ज्यादा वक्त तक चली सियासी उठापटक के बाद आखिरकार विधायक अब विधानसभा पहुंचे हैं। नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित किया जा रहा है। विधायकों का गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए एनसीपी सांसद और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले खुद विधानभवन के गेट पर मौजूद दिखीं। इस दौरान जब सुप्रिया के बड़े भाई अजित पवार वहां पहुंचे तो यह गिले-शिकवे दूर करने का वक्त था।

सुप्रिया और अजित लगे एक-दूसरे के गले
मंगलवार को डेप्युटी सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद अजित पवार की घर वापसी हुई है। अजित के बागी होने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने 23 नवंबर को सीएम पद की शपथ ली थी लेकिन अजित के घर लौटने के बाद महज 80 घंटे के अंदर ही उन्हें इस्तीफा देना पड़ा। अजित पवार विधानसभा के सत्र में शामिल होने के लिए जब गेट पर पहुंचे तो वहां पहले से सुप्रिया सुले खड़ी थीं। अजित के आगे एनसीपी विधायक दल के नेता जयंत पाटिल थे। पाटिल ने हाथ जोड़कर सुप्रिया का अभिवादन किया। इसके बाद उनके पीछे चल रहे अजित सुप्रिया के पास पहुंचे। दोनों ने आगे-बढ़कर एक दूसरे को गले से लगाया और तस्वीरें खिंचाईं। इस दौरान सुप्रिया और अजित दोनों मुस्कुराते नजर आए।

एनसीपी से कभी निकाला ही नहीं गया’
विधायक की शपथ लेने से पहले अजित पवार ने कहा, ‘एनसीपी से मैं कभी निकाला ही नहीं गया। पार्टी में था, पार्टी में हूं और पार्टी में रहूंगा।’ इससे पहले मंगलवार रात अजित ने अपने चाचा और एनसीपी चीफ शरद पवार से मुंबई में उनके आवास सिल्वर ओक पर मुलाकात की थी।

फडणवीस से सुले ने मिलाया हाथ
उधर देवेंद्र फडणवीस भी जब विधानसभा के अंदर जाने के लिए पहुंचे तो सुप्रिया सुले से उनका सामना हुआ। यह तल्खी मिटाने का मौका था। फडणवीस ने वहां रुककर सुले से मुलाकात की और अपने दोनों हाथ बढ़ाए। दोनों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाते हुए तस्वीरें खिंचाईं। इस बीच महाराष्ट्र विधानसभा में नए विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments