ग्वालियर/ पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी वर्ष को यादगार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने एक विशेष अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत अटल जी से जुड़ी तस्वीरें, वीडियो, प्रेरक अनुभव और भाषणों का संकलन किया जाएगा, जो 25 दिसंबर 2025 तक चलेगा। इस पहल का मुख्य उद्देश्य अटल जी के विचारों और आदर्शों को हर घर तक पहुंचाना है, जिससे नई पीढ़ी को उनके व्यक्तित्व और योगदान से प्रेरणा मिल सके।
उक्त बात भाजपा जिलाध्यक्ष श्री जयप्रकाश राजौरिया ने गुरुवार को भाजपा कार्यालय मुखर्जी भवन पर आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी केवल एक नेता नहीं बल्कि एक विचारधारा और कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्त्रोत थे।उनकी जन्मशताब्दी वर्ष पर भाजपा संकल्पित होकर उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रही है।अटल स्मृति सम्मेलन एवं संपर्क अभियान के माध्यम से उनके जीवन संघर्ष और प्रेरक प्रसंगों को संकलित कर समाज के हर वर्ग तक ले जाने का प्रयास किया जाएगा। अटल जी के मार्गो पर चलते हुए हम संगठन को और मजबूती प्रदान करेंगे और समाज सेवा के उनके संकल्प को साकार करेंगे। उन्होंने कहा कि समर्पण निधि में हर कार्यकर्ता का कुछ न कुछ हिस्सा होना चाहिए। इसलिए मैं आप सभी से कहना चाहता हंू कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा हमें जो भी लक्ष्य मिले उसमें आप सभी अपनी क्षमता के अनुसार कुछ न कुछ हिस्सा जरूर दें जिससे जल्द से जल्द लक्ष्य को पूरा किया जा सकें। उन्होने कहा कि 23 फरवरी को मन की बात का कार्यक्रम होना है जिसे सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी अपने अपने बूथ पर सुने।
इस अवसर पर श्रद्धैय अटल विहारी वाजपेई जन्म शताब्दी समारोह के संयोजक श्री धर्मेन्द्र सिंह कुशवाह ने कहा कि अटल जी के विकसित भारत के सपने को वर्तमान में मोदी और मोहन सरकार साकार कर रही है। अगले तीन दिनों में उन व्यक्तियों से संपर्क किया जाएगा, जिन्होंने अटल जी के साथ काम किया है। इन लोगों से जुड़ी सामग्री का संकलन करने के साथ-साथ उनका विशेष सम्मान भी किया जाएगा।
मंच पर जिला महामंत्री श्री विनोद शर्मा, उपस्थित रहे। बैठक संचालन जिला महामंत्री श्री राजू पलैया ने एवं आभार जिला महामंत्री श्री विनय जैन ने व्यक्त किया । इस अवसर पर टोली के सह सयोंजक श्री अजय महेन्द्रू, श्री त्रिलोक शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी नवीन चौधरी, शोशल मीडिया प्रभारी श्री अरविंद रघुवंशी जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र राणा, श्री कनवर किशोर मंगलानी, श्री दीपक शर्मा, श्री सुधीर गुप्ता, श्री सुरेंद्र शर्मा, श्रीमती हेमलता बुधोलिया, श्री अमित जादौन, शैली शर्मा, श्री नवीन परांडे, श्री यश शर्मा, सहित सभी मण्डल अध्यक्षगण उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर आजीवन सहयोग निधि के प्रभारी एवं जिला उपाध्यक्ष श्री रामेश्वर भदौरिया ने कहा कि आजीवन सहयोग निधि में सभी कार्यकर्ताओं का सहयोग होना चाहिए।
दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने और श्रीमती रेखा गुप्ता के मुख्यमंत्री की शपथ लेने पर भाजपा कार्यालय पर मिष्ठान वितरित किया गया।