केंद्रीय उड्डयन मंत्री श्री सिंधिया के ग्वालियर प्रवास को लेकर मंत्री द्वय ने की तैयारियों की समीक्षा
ग्वालियर । जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट एवं प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने मुरार सर्किट हाउस में दिनांक 22 सितंबर 2021 को ग्वालियर प्रवास पर आ रहे केंद्रीय उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की यात्रा की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मुरार सर्किट हाउस में आयोजित समीक्षा बैठक में मंत्री द्वय ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया के ग्वालियर प्रवास के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए तथा किसी भी शहर वासियों को यातायात से कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। इसके साथ सड़के सुगम यातायात के लिए बेहतर हों। सड़कों पर पेंच रिपेयरिंग आदि समय से पूर्ण कर ली जाए। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया की निरावली से महाराज बाड़े तक जन समर्थन यात्रा के दौरान साफ सफाई पेयजल की व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जावे।
बैठक के दौरान संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना, आईजी श्री अविनाश शर्मा, कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कान्याल, सीईओ जिला पंचायत श्री आशीष तिवारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।