Homeग्वालियर अंचलअनूप पर डोरे डालने में जुटी कांग्रेस इसी कारण ग्वालियर मुरैना होल्ड...

अनूप पर डोरे डालने में जुटी कांग्रेस इसी कारण ग्वालियर मुरैना होल्ड पर ?

कांग्रेस ने हाईप्रोफाइल सीट गुना ,विदिशा में तो अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है लेकिन मुरैना, ग्वालियर, खंडवा और खजुराहो सीटों पर उसे उम्मीदवारों की तलाश है।

जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस ने बीती रात अपनी आठवीं लिस्ट में कुल 14 सीटों पर कैंडिडेट्स के नाम सार्वजनिक किए हैं, जिनमें मध्य प्रदेश की तीन सीटें शामिल हैं. हालांकि, अभी मुरैना, ग्वालियर और खंडवा सीटों पर पार्टी अभी भी विचार मंथन कर रही है. माना जा रहा है कि जल्द ही इन सीटों पर भी पार्टी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करेगी. इसके अलावा, इंडिया गठबंधन के तहत खजुराहो सीट समाजवादी पार्टी के पास है और उस पर भी अभी दावेदार की घोषणा बाकी है.

सूत्रों के अनुसार ग्वालियर में पार्टी इस उम्मीद से रुकी हुई है कि यहां से भाजपा के नाराज दिग्गज नेता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के भांजे अनूप मिश्रा कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं। फिलहाल इसको लेकर असमंजस बरकरार है। यही वजह है कि मुरैना को भी होल्ड पर रखा गया है।

सूत्रों के मुताबिक इस मामले में बात इस कारण अंजाम तक नहीं पहुंच रही है क्योंकि इस चुनाव में जबरदस्त मोदी लहर को देखते हुए कोई भी बड़ा नेता कांग्रेस ज्वाइन करने में हिचकिचा रहा है। हालांकि कांग्रेस डोरे डालने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। उधर बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा के कब्जे वाली खजुराहो सीट इंडिया गठबंधन के तहत  समाजवादी पार्टी के पास है और उस पर भी अभी दावेदार की घोषणा बाकी है । गौरतलब है कि  बीजेपी ने मध्य प्रदेश की तैयारी काफी पहले कर ली थी और मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों पर उम्मीदवार फाइनल कर दिए थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments