खुद के कांग्रेस में जाने की खबरों को सिरे से खारिज करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के भांजे मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री वी पूर्व सांसद अनूप मिश्रा ने कहा है कि उनके खून में भारतीय जनता पार्टी है कांग्रेस उन्हे भले ही मुख्यमंत्री पद का ऑफर क्यों न दे वे उसे भी ठुकरा कर उसकी तरफ एक कदम भी नहीं बढ़ाएंगे।
एक समाचार चैनल के यू ट्यूब प्लेटफार्म पर दिए साक्षात्कार में श्री मिश्रा ने कहा की उनके कांग्रेस की सदस्यता लेने की जानकारी एकदम चंडू खाने की खबर है । उन्होंने कहा कि मेरा कांग्रेस से दूर दूर तक कोई वास्ता नहीं है। मेरा जन्म ही जनसंघ में हुआ मेरी मृत्यु भाजपा में होगी और भाजपा के झंडे में लिपटकर अंतिम यात्रा करूंगा।
श्री मिश्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मेरी मां है। उन्होंने कहा कि लोगों को पीढ़ा हो रही है वे ऐसा मानते हैं कि मैं टिकिट के लिए बेताब हूं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पार्टी टिकिट दे या ने ये पार्टी का अपना अधिकार है। उन्होंने कहा कि टिकिट मांगना मेरा अधिकार है मैने टिकिट मांगा है दक्षिण से मांगा है मुझे पूर्ण विश्वास है कि पार्टी मेरे बारे में अच्छा विचार करेगी।
चर्चा के दौरान उन्होंने कहा की उनके कांग्रेस में जाने की बात कल्पना से परे है और जो लोग यह कल्पना कर रहे हैं वे किसी मुगालते में हैं और उनका यह मुगालता जल्द ही दूर भी हो जाएगा।उन्होंने कहा यह तो सोचो ही मत कि अनूप मिश्रा का परिवार कांग्रेस पार्टी की तरफ रुख करेगा