Homeमनोरंजनअपनी बहू ऐश्‍वर्या राय को लेकर अमिताभ की यह बात सोशल...

अपनी बहू ऐश्‍वर्या राय को लेकर अमिताभ की यह बात सोशल मीडिया पर बनी चर्चा

सदी के महानायक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। ट्विटर के प्रति उनके प्‍यार को तो सब जानते हैं लेकिन उनका इंस्‍टाग्राम अकाउंट भी सर्वाधिक फॉलो किए जाने वाले अकाउंट्स में से एक है। अमिताभ बच्‍चन अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर पुराने फोटोज, परिवार की तस्‍वीरें, काम से संबंधित तस्‍वीरें और सेट के फोटोज साझा करते रहते हैं। इंस्‍टाग्राम पर अमिताभ बच्‍चन को 26.6 मिलियन लोग फॉलो करते हैं जबकि अमिताभ बच्‍चन 68 लोगों को फॉलो करते है

इन लोगों को फॉलो करते हैं अमिताभ 

अमिताभ बच्‍चन जिन 68 लोगों को इंस्‍टाग्राम पर फॉलो करते हैं उनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सुशांत सिंह राजपूत, अजय देवगन, सलमान खान, कृति सेनन, ऋतिक रोशन, आलिया भट्ट, कपिल शर्मा, शाहिद कपूर, करण जौहर, दीपिका पादुकोण,अक्षय कुमार, अर्जुन कपूर, सोनम कपूर, रणवीर सिंह, प्रियंका, तापसी, विराट कोहली, शिल्‍पा शेट्टी, आयुष्‍मान, कटरीना जैसे तमाम बॉलीवुड सितारे हैं। इसी लिस्‍ट में उनके बेटे अभिषेक बच्‍चन, बेदी श्‍वेता नंदा, नातिन नव्‍या और नातीअगस्‍तय शामिल हैं।

परिवार के इन दो लोगों को नहीं करते फॉलो 
अपने परिवार के सभी सदस्‍यों को फॉलो करने वाले अमिताभ बच्‍चन दो सदस्‍यों को इंस्‍टाग्राम पर फॉलो नहीं करते हैं। अमिताभ अपनी बहू ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन को इंस्‍टाग्राम पर फॉलो नहीं करते हैं। इसी के साथ वह अपने दामाद निखिल नंदा को भी इंस्‍टाग्राम पर फॉलो नहीं करते हैं। वहीं अगर ऐश्‍वर्या राय की बात करें तो वह भी अमिताभ को फॉलो नहीं करती हैं। वह केवल पति अभिषेक बच्‍चन को फॉलो करती हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments