शाहरुख खान की आखिरी रिलीज फिल्म 2018 में आई ‘जीरो’ थी। फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ की मुख्य भूमिका थी। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म फ्लॉप रही जिसके बाद से शाहरुख ने खुद को थोड़ा वक्त देने का फैसला किया। बीते तीन साल से उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई। सोशल मीडिया पर उनके फैंस उनसे गुजारिश करते रहते हैं कि वो जल्दी कोई फिल्म करें। सभी उनकी आने वाली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।
काम पर लौटने का जिक्र
अब शाहरुख ने फैंस को खुशखबरी दी है। उन्होंने अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर पोस्ट की जिसमें उनकी दाढ़ी बढ़ी हुई है। उन्होंने लिखा कि लगता है अब इन्हें ट्रिम करने का वक्त आ गया है क्योंकि काम पर लौटना है।
सोशल मीडिया पोस्ट
शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से तस्वीर शेयर की और लिखा- ‘वो कहते हैं वक्त को दिन, महीने और दाढ़ी से मापा जाता है। अब वक्त आ गया है ट्रिम करने का और काम पर लौटने का। उन सभी को शुभकामनाएं जो कुछ हद तक सामान्य स्थिति में पहुंच गए हैं। सुरक्षित और स्वस्थ दिन और आगे काम करने के महीने। सभी को ढेर सारा प्यार।’