इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज़ इब्राहिम जादरान ने गद्दाफी स्टेडियम में आतिशबाजी का अनोखा नजारा पेश किया, इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले को जादरान ने अपने प्रदर्शन से सही साबित कर दिखाया. इब्राहिम जादरान ने 146 गेंदों पर 177 रनों की सनसनीखेज पारी खेलकर इतिहास रच दिया. उनकी रिकॉर्ड-तोड़ पारी की मदद से अफगानिस्तान ने लाहौर में ग्रुप बी के मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 50 ओवरों में 7 विकेट पर 325 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया.
जादरान न केवल ICC चैंपियंस ट्रॉफी में शतक बनाने वाले पहले अफगान खिलाड़ी बने, बल्कि किसी भी ICC आयोजन में शतक बनाने वाले पहले अफगान बल्लेबाज भी बने, जो क्रिकेट जगत में अपने देश के लिए एक यादगार पल था.