नई दिल्ली: दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरूल इस्लाम के एक फेसबुक पोस्ट पर विवाद शुरू हो गया है. जफरूल इस्लाम ने अपने फेसबुक पर लिखा कि जिस दिन मुसलमानों ने अरब देशों से अपने खिलाफ जुल्म की शिकायत कर दी, सैलाब आ जाएगा. बीजेपी की ओर से इस बयान का विरोध किया गया है. बीजेपी ने कहा है कि जफरूल इस्लाम देश की छवि खराब कर रहे हैं.
झूठ का सहारा लेकर जफरूल इस्लाम खान के पोस्ट पर जो लिखा गया वो उनके पद के दायित्वों पर सवाल खड़े करता है. जफरूल इस्लाम ने लिखा, ”भारतीय मुस्लिमों के साथ खड़े होने के लिए धन्यवाद कुवैत. हिंदुत्व विचारधारा के लोग सोचते हैं कि कारोबारी हितों की वजह से अरब देश भारत के मुस्लिमों की सुरक्षा की चिंता नहीं करेंगे .वो भूल गए भारतीय मुस्लिमों का अरब और मुस्लिम देशों से कैसे रिश्ते हैं. जिस दिन मुसलमानों ने अरब देशों से अपने खिलाफ जुल्म की शिकायत कर दी, सैलाब आ जाएगा.” बता दें कि यह पोस्ट 28 अप्रैल को लिखी गई है.