संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने “कमजोर इम्यून सिस्टम” वाले लोगों को कोरोनावायरस वैक्सीन की एक एक्स्ट्रा डोज प्राप्त करने की मंजूरी दे दी है। जिसके बाद COVID-19 के खिलाफ अमेरिका में टीकाकरण अभियान का नया चरण शुरू हो गया है। इस मामले में सीडीसी निदेशक डॉ. रोशेल वालेंस्की ने गुरुवार देर शाम सलाहकारों के एक पैनल की सिफारिश के बाद बूस्टर डोज की मंजूरी दी।
पैनल के सलाहकारों का कहना है कि 65 साल या उससे अधिक उम्र वाले लोग, नर्सिंग होम में रहने वाले और 54 से 64 की आयु के लोगों को कोरोना की बूस्टर डोज दी जानी चाहिए। हालांकि उन्हें बूस्टर डोज तब दी जाएगी, जब वे वैस्कीन की दूसरी डोज को 6 महीने पहले लगा चुके हों।