Homeग्वालियर अंचलअब खुलेंगी दोनों सब्जी मंडियाँ कोरोना प्रकोप के कारण थीं बंद

अब खुलेंगी दोनों सब्जी मंडियाँ कोरोना प्रकोप के कारण थीं बंद

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह की पहल पर सब्जी कारोबारियों की समस्या का हुआ समाधान

लक्ष्मीगंज की नई व पुरानी दोनों सब्जी मंडियाँ खोलने पर बनी सहमति

सब्जी व्यापारियों ने कहा कोविड गाइड लाइन और अन्य निर्देशों का करेंगे पालन

ग्वालियर/ लॉक डाउन की वजह से लक्ष्मीगंज सब्जी मंडी के जिन छोटे-छोटे सब्जी दुकानदारों का कारोबार प्रभावित हुआ था उनके लिए खुशखबरी है। अब नई सब्जी मंडी के साथ-साथ पुरानी सब्जी मंडी में भी सब्जी कारोबारी कोरोना गाइड लाइन को ध्यान में रखकर अपनी दुकानें लगा सकेंगे। प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह की पहल पर सब्जी मंडी के दोनों पक्षों की मौजूदगी में इस बात पर सहमति बनी है।
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह इस मसले को हल करने के उद्देश्य से रविवार की सुबह भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कमल माखीजानी व सब्जी कारोबारियों के दोनों पक्षों के साथ लक्ष्मीगंज पहुँचे और नई व पुरानी सब्जी मंडी परिसर का जायजा लिया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, एसडीएम लश्कर श्री अनिल बनवारिया व मंडी सचिव सहित अन्य सबंधित अधिकारी भी उनके साथ थे।
निरीक्षण के बाद श्री कुशवाह ने गांधी रोड सर्किट हाउस पर बैठक ली। जिसमें दोनों पक्षों की सहमति से निर्णय लिया गया कि सब्जी कारोबार के लिए लक्ष्मी गंज की नई और पुरानी दोनों मंडियां खुलेंगी। राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने बताया जिन कारोबारियों को नई सब्जी मंडी की दूकानों आवंटित हैं वे पूर्व की भांति उन्हीं दुकानों से सब्जी का कारोबार कर सकेंगे। जैसे-जैसे और दुकानें बनतीं जाएँगी, पुरानी सब्जी मंडी के कारोबारी उन दुकानों में शिफ्ट होते जाएँगे। श्री कुशवाह ने कहा सब्जी कारोबारी बेहतर ढंग से अपना कारोबार कर सकें इसके लिए जरूरत पड़ने पर उन्हें नया परिसर उपलब्ध कराने के प्रयास भी गंभीरता से किए जाएंगे।
मंडी व्यापारियों ने इस मौके पर राज्य मंत्री श्री कुशवाह और प्रशासन को आश्वासन दिया कि वे सभी दिशा निर्देशों का पूरी तरह पालन करेंगे।

शपथ पत्र देंगे कि पक्की दुकानों के आगे किसी को सब्जी बेचने नहीं बिठाएंगे

बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि सब्जी मंडी की लगभग 72 पक्की दुकानों के कारोबारी इस आशय का शपथ-पत्र देंगे कि वे अपनी दुकानों के आगे किसी को भी सब्जी बेचने के लिए नहीं बिठायेंगे। सुव्यवस्थित ढंग से सब्जी व्यवसाय और कोरोना गाइड लाइन को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है।

मुख्य सड़क से पुरानी लक्ष्मीगंज मंडी का रास्ता बंद होगा

सड़क यातायात को सुचारू बनाये रखने के उद्देश्य से पुरानी लक्ष्मी गंज मंडी से मुख्य सड़क मार्ग को जोड़ने वाला रास्ता बंद किया जाएगा। मंडी के मेन रास्ते से नई और पुरानी सब्जी मंडी जाया जा सकेगा।

मंडी प्रतिनिधियों ने राज्य मंत्री श्री कुशवाह को माला पहनाकर जताया आभार

सब्जी कारोबारियों की समस्या का समाधान होने से खुश मंडी कारोबारियों ने पुष्पाहार पहनाकर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री भारत सिंह कुशवाह के प्रति आभार जताया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments