केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने जिला चिकित्सालय मुरार में दुनिया की आधुनिकतम एमआरआई मशीन का किया लोकार्पण
ग्वालियर / केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आने वाली पीढ़ी शिक्षित व स्वस्थ होगी तो हमारा शहर, प्रदेश व देश का विकास सुनिश्चित है। इसी भाव के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार द्वारा शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। श्री सिंधिया शुक्रवार को जिला चिकित्सालय मुरार में एमआरआई (रेजोनेंस इमेजिंग मशीन) के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। श्री सिंधिया ने कहा कि पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर दुनिया की सबसे अत्याधुनिक एमआरआई मशीन की व्यवस्था जिला चिकित्सालय में की गई है। कार्यक्रम में उद्यानिकी, खाद्य प्रसंस्करण, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह तथा ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी विशेष रूप से मौजूद थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा खुशी की बात है यहाँ पर एमआरआई कराने वाले मरीजों को 80 प्रतिशत तक छूट मिलेगी। जो एमआरआई जाँच बाजार में 6 हजार रूपए से 15 हजार रूपए तक में होती हैं वह यहाँ पर मात्र 600 से 1800 रूपए में हो जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी व मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में दोनों सरकारें शिक्षा, स्वास्थ्य एवं गरीबों के कल्याण में जुटी हैं। साथ ही कहा कि ग्वालियर में अत्याधुनिक एयर टर्मिनल, रेलवे स्टेशन, एलीवेटेड रोड, पेयजल के लिये चंबल प्रोजेक्ट व रमौआ परियोजना सहित तमाम विकास कार्य मूर्तरूप ले रहे हैं। इससे ग्वालियर के औद्योगिक विकास की आधारशिला भी तैयार हुई है। उन्होंने कहा कि अधोसंरचनागत विकास के साथ-साथ ग्वालियर के औद्योगिक विकास में भी उनकी ओर से पुरजोर सहयोग मिलेगा।
प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि जिला चिकित्सालय में एमआरआई सुविधा शुरू हो जाने से इस क्षेत्र में निवासरत आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के मरीजों को बड़ी सुविधा मिलेगी।
कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री जय प्रकाश राजौरिया, पूर्व विधायक श्री मुन्नालाल गोयल एवं एमआरआई स्थापित करने वाली सहयोगी संस्था कृष्णा के एमडी श्री मोथा ने भी विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्रीमती माया सिंह, नगर निगम परिषद के नेता प्रतिपक्ष श्री हरिपाल, पूर्व विधायक श्री रामबरन गुर्जर तथा सर्वश्री आशीष प्रताप सिंह राठौर, महेन्द्र यादव, अभय चौधरी, श्रीमती सुमन शर्मा व श्री धर्मेन्द्र राणा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।
श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला चिकित्सालय मुरार में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर कृष्णा डायग्नोस्टिक लिमिटेड के सहयोग से लगभग 10 करोड की एमआरआई मशीन सहित कुल 13 करोड़ रूपए की लागत से एमआरआई सेंटर तैयार किया गया है। इस कंपनी से 10 वर्षों के लिये समझौता हुआ है। गरीबी रेखा के नीचे के मरीजों की यहाँ पर नि:शुल्क जाँच की जायेगी। साथ ही अन्य मरीजों को 80 प्रतिशत तक छूट देकर उनकी एमआरआई जांच की जायेगी।