Homeप्रमुख खबरेंअब चमक उठेगा सागरताल , मुख्यमंत्री यहां 15 को करेंगे श्रमदान

अब चमक उठेगा सागरताल , मुख्यमंत्री यहां 15 को करेंगे श्रमदान

मुख्यमंत्री डॉ. यादव का 15 जून को ग्वालियर प्रवास पर आयेंगे

“जल गंगा संवर्धन अभियान” के तहत सागरताल पर जनप्रतिनिधियों के साथ करेंगे श्रमदान

मध्यप्रदेश लीग-सिंधिया कप के उदघाटन कार्यक्रम में भी होंगे शामिल

मंत्री श्री तोमर व सांसद श्री कुशवाह तथा संभागीय कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर व एसपी ने कार्यक्रम स्थलों पर पहुँचकर लिया तैयारियों का जायजा

ग्वालियर / मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 15 जून को ग्वालियर प्रवास पर आयेंगे। ग्वालियर प्रवास के दौरान प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. यादव शहर के ऐतिहासिक सागरताल के सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार कार्य में जनप्रतिनिधियों के साथ सामूहिक श्रमदान कर जिलेवासियों को “जल गंगा संवर्धन अभियान” में सक्रिय भागीदारी निभाने का संदेश देंगे। साथ ही शहर में नवनिर्मित शंकरपुर क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल की तर्ज पर आयोजित होने जा रही एमपीएल – 2024 (मध्यप्रदेश लीग-सिंधिया कप) के उदघाटन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव की प्रस्तावित ग्वालियर यात्रा की तैयारी के सिलसिले में ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह व जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अभय चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं संभाग आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े, पुलिस महानिरीक्षक श्री अरविंद सक्सेना, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान एवं पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह ने गुरूवार को कार्यक्रम स्थलों पर पहुँचकर तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री विवेक कुमार व अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरुण कुमार व श्री टी एन सिंह सहित जिला प्रशासन, नगर निगम व पुलिस के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
मंत्री श्री तोमर व सांसद श्री कुशवाह एवं संभाग आयुक्त डॉ. खाड़े ने कहा कि व्यवस्थायें ऐसी हों, जिससे सागरताल पर आम नागरिक आसानी से पहुँच सकें। साथ ही शहर का आवागमन भी प्रभावित न हो।
जनप्रतिनिधिगणों एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने सागरताल एवं शंकरपुर स्थित नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम पहुँचकर व्यवस्थायें देखीं। साथ ही यहाँ की व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारियों से चर्चा की। संभाग आयुक्त एवं कलेक्टर ने सागरताल के समीप स्थापित किए गए वाटर हार्वेस्टिंग के नमूने का जायजा भी लिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments