Homeग्वालियर अंचलअब देश विदेश में बेचे जा सकेंगे “ग्वालियर शिल्प कला” के नाम...

अब देश विदेश में बेचे जा सकेंगे “ग्वालियर शिल्प कला” के नाम से शिल्प उत्पाद

ई-कामर्स वेबसाइट पर अंकित हुआ ग्वालियर का शिल्प….ग्वालियर स्मार्ट सिटी के प्रयास से देश विदेश में बेचे जा सकेंगे “ग्वालियर शिल्प कला” के नाम से शिल्प उत्पाद
ग्वालियर / क्षेत्रीय लोगों को रोज़गार व व्यापार की सम्भावनाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य को लेकर ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है। इसी क्रम में ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा रीजनल आर्ट एंड क्राफ़्ट सेंटर को पुनर्विकसित कर शिल्पियों को बेहतर सुविधाएँ प्रदान की गई हैं, तो वही अब इन शिल्पियो के शिल्प को भी राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय बाजार मे पहचान मिलने का रास्ता खुल गया है। स्मार्ट सिटी के ड्रीम हैचर इंक्युबेशन सेंटर के माध्यम से शिल्पियो को अपने उत्पादो को आँनलाइन बेचने की विशेष ट्रेनिंग देने के बाद अब शिल्पियो के उत्पादों को विभिन्न पोर्टलों और वेबसाइट जैसे अमेजाँन, फ्लिपकार्ट, इंडियामार्ट, ट्रेडइंडिया इत्यादी पर पंजीकृत किया जा रहा है। जिसके बाद अब “ग्वालियर शिल्प कला” के नाम से शिल्प उत्पाद आँनलाइन ई-कामर्स बेबसाइड बिक्री के लिये उपलब्ध है। अब तक इंडियामार्ट, ट्रेड इंडिया वेबसाइट पर प्रोडक्ट लाइव किये जा चुके हैं तथा शीघ्र ही अन्य वेबसाइट पर भी ग्वालियर के शिल्प उत्पाद उपलब्ध होंगे।
ग्वालियर स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती जयति सिंह नें जानकारी देते हुये बताया कि पत्थर शिल्प के साथ अन्य शिल्प कला में ग्वालियर का नाम प्राचीन काल से प्रसिद्ध है। स्मार्ट सिटी का प्रयास है कि अंचल में शिल्पकला को निरन्तर प्रोत्साहन मिलता रहे और अंचल के शिल्पियो द्वारा रचित शिल्प उत्पादों को राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय बाजार में पहचान दिलाने के साथ उनकी बेहतर मार्केटिंग हो सके। इसी क्रम में विगत दिनो इंक्युबेशन सेंटर ड्रीम हैचर के सहयोग से शिल्पियो को डिजीटल मार्केटिंग कि विशेष ट्रेनिंग दी गई थी। इस ट्रेनिंग मे शिल्पियों के उत्पादों की जानकारी एकत्रित करने के साथ साथ उनके अनुरूप वेबसाइड का चयन कर शिल्पियों का पंजीकरण कर उत्पादों की लिस्टिंग की गई थी।
श्रीमती सिंह नें बताया कि अभी शुरुआत में लगभग 50 शिल्पियो के उत्पादों का आँनलाइन पोर्टल, ई-कामर्स वेबसाइट पर पंजीकरण किया गया है, और इन शिल्पियो के विभिन्न शिल्प उत्पाद जैसे पत्थर, स्क्रेप, लकडी, टेराकोटा, फाइबर, मेटल शिल्प को आँनलाइन पार्टल पर लिस्ट किया गया है। उन्होने बताया कि शिल्पियो के लिये यह बहुत ही अच्छा अवसर है कि वह इस सुविधा का लाभ लेकर अपनी कला को आगे बढा सकते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments