Homeदेशअब नागरिकता संशोधन विधेयक पर पाकिस्तान को लगी मिर्ची ,किया विरोध

अब नागरिकता संशोधन विधेयक पर पाकिस्तान को लगी मिर्ची ,किया विरोध

इस्लामाबाद
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आज ट्वीट कर नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध किया। उन्होंने लोकसभा द्वारा बिल पास होने की खबर के साथ ट्वीट करते हुए इसे अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानूनों का उल्लंघन करार दिया। इसके साथ ही पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने इसे आरएसएस के हिंदु राष्ट्र की ओर एक कदम बढ़ाने का भी आरोप लगाया।

इमरान खान ने बताया, RSS का हिंदू राष्ट्र अजेंडा

इमरान खान ने ट्वीट किया, ‘भारतीय लोकसभा के द्वारा नागरिकता विधेयक को पारित किए जाने की कठोर शब्दों में निंदा करते हैं। यह बिल अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानूनों और पाकिस्तान के साथ हुए द्विपक्षीय समझौतों का उल्लंघन है। यह आरएसएस के हिंदू ‘राष्ट्र’ धारणा का एक हिस्सा है और फासिस्ट मोदी सरकार के प्रपंच को उजागर करता है।’ इससे पहले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के मौके पर कश्मीर में मानवाधिकार हनन का दावा करते हुए कई ट्वीट किए थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments