बैजाताल में 31 जनवरी से होगा नौकायान प्रारंभ, निगमायुक्त ने किया निरीक्षण
ग्वालियर दिनांक /- मोतीमहल स्थित बैजाताल में नगर निगम ग्वालियर द्वारा 31 जनवरी 2021 से नौकायन प्रारंभ कराया जा रहा है, इसकी तैयारियों का निरीक्षण आज शुक्रवार को नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा किया गया। निगमायुक्त श्री वर्मा ने नौकायन प्रारंभ करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने एवं कोविड 19 की गाइड लाइन का पालन करने के निर्देश दिए।
नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा ने बैजाताल का निरीक्षण किया तथा साफ सफाई व्यवस्था एवं अन्य कार्यों को भी देखा तथा नोडल अधिकारी श्री शिशिर श्रीवास्तव को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी श्री श्रीवास्तव ने बताया कि नौकायन प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक कराया जाएगा। वहीं नौकायन के लिए सभी सैलानियों को मास्क लगाकर आना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही सामान्य टिकिट 30रु प्रति व्यक्ति, 20 रु सीनियर सिटीजन एवं 12 वर्ष तक के बच्चे का रहेगा तथा दिव्यांग का टिकिट फ्री रहेगा। इसके साथ ही शिकारा में घूमने का टिकिट प्रति व्यक्ति 100 रु होगा। यह सभी टिकिट 30 मिनिट के लिए मान्य होगें
अब नौकायान और शिकारा मैं बैठकर लें ऐतिहासिक सुंदर इमारतों व शानदार हरियाली का आनंद
RELATED ARTICLES