भारतीय पहलवान विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक में हुए डिसक्वालिफिकेशन के मामले में अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है. विनेश को गोल्ड मेडल मैच से पहले वजन अधिक होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया था. उन्होंने इस फैसले के खिलाफ खेल पंचाट (सीएएस) में अपील की है. इस मामले पर 10 अगस्त को रात 9:30 बजे तक फैसला आना था, लेकिन अब 13 अगस्त की तारीख तक मामले को बढ़ा दिया गया है.
फैसला देने से पहले सीएएस के जज ने विनेश फोगाट से तीन सवाल पूछे हैं. भारतीय पहलवान को 12 अगस्त की शाम तक ईमेल के जरिए जवाब देना होगा. सीएएस ने गेंद अब विनेश के पाले में फेंक दिया है. उसने उलझाने वाले सवाल पूछे हैं.
विनेश से सीएएस के 3 सवाल:
1. क्या आपको इस नियम की जानकारी थी कि आपको अगले दिन भी वजन देना है?
2. क्या वर्तमान सिल्वर मेडल विजेता क्यूब की पहलवान आपके साथ अपना सिल्वर मेडल शेयर कर लेंगी?
3. आपको इस अपील का फैसला सार्वजनिक घोषणा से चाहिए या आपको गोपनीय तरीके से निजी तौर पर बता दिया जाए?
विनेश की उम्मीदें
विनेश ने पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था. लेकिन वजन में थोड़ी सी अधिकता के कारण उन्हें गोल्ड मेडल से वंचित रहना पड़ा. अब सभी की नजरें सीएएस के फैसले पर टिकी हुई हैं. विनेश को इस बात की उम्मीद है कि उन्हें सिल्वर मेडल दे दिया जाएगा.
भारत का पेरिस ओलंपिक प्रदर्शन
भारत ने पेरिस ओलंपिक में कुल 6 मेडल जीते हैं जिनमें 5 ब्रॉन्ज और 1 सिल्वर शामिल है. नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीता जबकि भारतीय हॉकी टीम और शूटिंग में तीन खिलाड़ियों ने ब्रॉन्ज जीते. रेसलिंग में अमन सहरावत ने भी ब्रॉन्ज जीता. शूटिंग में मनु भाकर, सरबजोत सिंह और स्वप्निल कुसाले ने मेडल अपने नाम किया. मनु को 2 मेडल जीते. उन्होंने एक मेडल अकेले और एक सरबजोत के साथ मिलकर जीता.