Homeप्रमुख खबरेंअब प्रज्ञा ने कहा हां बाबरी ढाँचा तोड़ा था मैंने, इसपर मुझे...

अब प्रज्ञा ने कहा हां बाबरी ढाँचा तोड़ा था मैंने, इसपर मुझे गर्व है, EC ने फिर दिया नोटिस

मालेगांव धमाके मामले में अभियुक्त और अब लोकसभा चुनाव में भोपाल से भारतीय जनता पार्टी की कैंडिडेट साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बाबरी मस्जिद को लेकर  बयान दिया है. एक टीवी चैनल के रिपोर्टर से बात करते हुए साध्वी ने यहां तक कह दिया कि ”ढांचा (बाबरी मस्जिद) गिराकर उन्होंने देश का कलंक मिटाया था.”

बाबरी मस्जिद को लेकर विवादित बयान देने के कुछ ही देर बाद चुनाव आयोग ने उन्हें दूसरी नोटिस भी भेज दी. इससे पहले शहीद हेमंत करकरे की शहादत पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर भी चुनाव आयोग ने साध्वी को नोटिस भेजा था. 

साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर से जब पत्रकार ने राम मंदिर को लेकर सवाल किया कि तो उन्होंने कहा- ”हम बनाएंगे. हम तोड़ने गए थे ढांचा. ढांचे पर चढ़कर तोड़ा था मैंने. भयंकर गर्व है मुझे. मानती हूं ईश्वर ने मुझे अवसर दिया था, शक्ति दी थी और मैंने वो कार्य किया. देश का कलंक मिटाया था.”

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments