जिलाधिकारी को शांति समिति में हुए गणेश प्रतिमा विसर्जन स्थल पर पुनः विचार करने के लिए सौपा पत्र
प्रशासन पर लगाया आरोप कहा विसर्जन के लिये लश्कर से लगभग 10-12 किलोमीटर दूर खुरेरी तालाब का चयन बड़ी प्रतिमाओ को अनदेखा कर किया गया
ग्वालियर / दशकों से शहर में गणेश प्रतिमा विसर्जन स्थल को शहर से लगभग 12 किलोमीटर दूर स्थित खुरेरी तालाब तय किए जाने के जिला प्रशासन के निर्णय का हिंदू महासभा ने विरोध किया है पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज जिलाध्यक्ष लोकेश शर्मा और आदित्य शर्मा एडवोकेट ने प्रशासन को पत्र लिखकर दशकों से निर्धारित गणेश प्रतिमा विसर्जन स्थल पर ही किए जाने की मांग की हैं।
प्रेस विज्ञप्ति में बताया कहा गया है कि विगत दिवस जिला शांति समिति की बैठक में सागरताल में जीर्णोद्वार के चलते इस बार गणेश प्रतिमाओ का विसर्जन शहर से लगभग 10-12 किलोमीटर दूर खुरेरी तालाब को विसर्जन स्थल बनाये जाने के विरोध में आज श्रीमान जिलाधिकारी कार्यालय में पत्र सौपा , पत्र में स्पष्ठ उल्लेख है कि लश्कर में ही लगभग आधा दर्जन से अधिक गणेश प्रतिमाएँ 15 से 20 फिट के बीच की ऊँचाई वाली बैठ रही है , जिन्हें विसर्जन स्थल तक ले जाने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा , क्योंकि लश्कर की प्रतिमाए विसर्जन स्थल तक पहुँचने हेतु एजी ऑफिस पुल मार्ग व फूलबाग मार्ग दोनों मार्गो पर लगे लगभग 15 से 18 फिट के ल रोड क्रॉसिंग, नगर निगम के सांकेतिक बोर्ड व लक्ष्मीबाई समाधि के पास बना लोहे का ब्रिज से होकर गुजरना पड़ेगा जिसमे भारी असुविधा होगी , एवं विसर्जन स्थल की दूरी अधिक होने के कारण बड़ी प्रतिमाएँ लगभग 2 दिन में पहुँचने की पूरी संभावनाए दिख रही है , जिससे शहर में 2 दिन भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति भी निर्मित होंगी , एवं बड़ी प्रतिमाओ के खण्डित होने का ज्यादा खतरा रहेगा
विज्ञप्ति में कहा गया है कि शांति समिति की बैठक में लिया गया निर्णय जल्दबाज़ी मे और बड़ी प्रतिमाओ को अनदेखा कर लिया गया निर्णय है , शांति समिति की बैठक से पूर्व थाना स्तर पर गणेश पंडालों की बैठक कर महानगर में बैठने वाली कुल प्रतिमाओ व उनकी ऊँचाई सम्बंधित जानकारी एकत्र कर प्रसासन को संज्ञान लेकर विसर्जन स्थल को तय करना था , लेकिन प्रशासन ने ऐसा नही किया जिससे भविष्य में निश्चित ही बड़ी असुविधा का सामना शहरवासियों व हिंदू समाज को करना होगा ।