Homeदेशअब बसपा भी परिवारवाद की चपेट में मायावती ने भतीजे को बनाया...

अब बसपा भी परिवारवाद की चपेट में मायावती ने भतीजे को बनाया उत्तराधिकारी

अभी तक कांग्रेस पर परिवारवाद के आरोप लगते रहे हैं लेकिन अब बहुजन समाज पार्टी भी इस दिशा में बढ़ चली है बसपा सुप्रीमो मायावती ने  अपने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है। बता दें कि आकाश आनंद पिछले काफी समय से सक्रिय थे। आकाश आनंद पिछले 6 सालों से राजनीति में काफी सक्रिय हैं। उनकी राजनीति में एंट्री साल 2017 में हुई थी। उस दौरान वह सहारनपुर में मायावती की एक जनसभा में उनके साथ मंच पर दिखे थे

आकाश आनंद को मायावती ने पहले ही पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंपी थी। आकाश आनंद ने विदेश से अपनी पढ़ाई पूरी की है। आकाश आनंद ने लंदन से मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई की है। बहुजन समाज पार्टी का प्रदर्शन 2014 से काफी खराब रहा है। 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी को एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं हुई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments