ग्वालियर शहर के मुरार स्थित सीपी कॉलोनी से शकर कारोबारी राहुल गुप्ता के छह वर्षीय बेटे शिवाय के अपहरणकांड को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने यूपी स्टाइल में पैर पर गोली मारकर धर दबोचा पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने पुलिस पर फायर खोल दिए थे इसके बाद पुलिस ने सरगना राहुल गुर्जर निवासी गढ़ौरा और उसके साथी बंटी उर्फ लल्ला गुर्जर निवासी शिवराम का पुरा को मुरैना पुलिस टीम ने रात 12 बजे गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया है।
वारदात होने के बाद तीसरे दिन आरोपित पकड़े जा सके हैं। मुरैना पुलिस और अपहरण में शामिल इन आरोपितों का मुरैना के माता बसैया थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुतवार बांध के पुल के पास आमना-सामना हो गया।
यहां पुलिस पार्टी को देखकर इन बदमाशों ने गोली चलाना शुरू कर दी, जो पुलिस की गाड़ियों में लगी। मुरैना पुलिस की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई। इसमें दोनों आरोपितों के पैर में घुटने से नीचे गोली लगी। इसके बाद बदमाश जमीन पर गिर पड़े। इन बदमाशों को मुरैना पुलिस की टीम अपने साथ लेकर अस्पताल पहुंची। यहां इन्हें भर्ती किया गया है।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि राहुल गुर्जर का शिवाय गुप्ता के मामा अरुण गोयल निवासी मुरैना से विवाद चल रहा है। दोनों के अभी से नहीं सालों से व्यापारिक संबंध थे। दो किलो सोना गिरवी रखने के बाद संबंधों में दरार आई।