Homeदेशअब मोदी पवार की मुलाकात को लेकर गर्माया माहौल

अब मोदी पवार की मुलाकात को लेकर गर्माया माहौल

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में सरकार किसकी होगी, इसको लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. इस बीच बड़ी खबर आई है. एनसीपी प्रमुख शरद पवार आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. दोनों नेताओं के बीच ये मुलाकात संसद भवन में होगी. दोनों नेताओं की इस मुलाकात को लेकर शिवसेना ने कहा है कि दो बड़े नेता मिल रहे हैं, इसका मतलब ये नहीं है कि दोनों के बीच कोई खिचड़ी पक रही है.

मोदी देश के पीएम, कोई भी मिल सकता है- शिवसेना

बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के साथ इस मुलाकात में शरद पवार महाराष्ट्र में किसानों के मुद्दे पर बातचीत करेंगे. आज शिवसेना प्रवक्ता और राज्य सभा सांसद संजय राउत से जब मोदी-पवार की मुलाकात को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘’देश के प्रधानमंत्री से कोई मिलता है तो कोई खिचड़ी पकती है? मोदी देश के पीएम हैं, उनसे कोई भी मिल सकता है.’’

संजय राउत ने कहा, ‘’महाराष्ट्र में किसानों का बड़ा मुद्दा है. राज्य के हालात के बारे में शरद पवार को पता है. शरद पवार पीएम मोदी से मिलकर राज्य के किसानों की हालत के बारे में बातचीत करेंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘’हमने पवार से कहा है कि आप पीएम मोदी से मिलें और राज्य के किसानों के लिए मदद मांगे.’’

दिसंबर से पहले राज्य में सरकार बन जाएगी- शिवसेना

वहीं, राज्य में सरकार बनने को लेकर किए गए सवाल पर संजय राउत ने कहा, ‘’कल दोपहर तक पता चल जाएगा कि सरकार किसकी होगी.’’ संजय राउत ने कहा कि दिसंबर से पहले राज्य में सरकार बन जाएगी. हम जल्द राज्यपाल के पास बहुमत का आंकड़ा लेकर जाएंगे.

शरद पवार ने बढ़ाया सस्पेंस

बता दें कि पीएम मोदी और शरद पवार के बीच ये मुलाकात ऐसे वक्त हो रही है जब पीएम मोदी ने दो दिन पहले एनसीपी नेताओं की तारीफ की थी. मोदी ने पवार की पार्टी एनसीपी की संसदीय परम्परा की तारीफ की थी. सोमवार को पवार चार बीजेपी सांसदों के साथ फोटो खिंचवाते दिखे और अब मोदी से मिलने की खबर आ रही है. ऐसे में अब सवाल खड़ा हो गया है कि क्या पवार शिवसेना के साथ डबल गेम खेल रहे हैं?

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments