Homeप्रमुख खबरेंअब रमौआ बाँध हुआ लबालब रात्रि 2 बजे छोड़ा जाएगा पानी मुरार...

अब रमौआ बाँध हुआ लबालब रात्रि 2 बजे छोड़ा जाएगा पानी मुरार नदी के निकट रहवासियों को किया सावधान

रमौआ बाँध के जलग्रहण क्षेत्र में हो रही निरंतर वर्षा के कारण रमौआ बाँध के जलस्तर में निरंतर बढ़ोत्तरी हो रही है जिस कारण लिए रात्रि लगभग 2 बजे रमौआ बांध के वेस्ट वियर से अतिरिक्त जल की निकासी होगी । जल संसाधन विभाग ने देर रात
मुरार नदी की समीप बसी हुई निचली कॉलोनी एवं रहवासी क्षेत्रों के नागरिकों को सतर्क रहने हेतु सूचित किया  है ।
यह अतिरिक्त जल *(लगभग 30 क्यूमेक/1060 क्यूसेक)* रमौआ बांध के वेस्ट वियर से निकलकर मुरार नदी होते हुए बेसली डैम (गोहद) में प्रवाहित होगा ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments