रमौआ बाँध के जलग्रहण क्षेत्र में हो रही निरंतर वर्षा के कारण रमौआ बाँध के जलस्तर में निरंतर बढ़ोत्तरी हो रही है जिस कारण लिए रात्रि लगभग 2 बजे रमौआ बांध के वेस्ट वियर से अतिरिक्त जल की निकासी होगी । जल संसाधन विभाग ने देर रात
मुरार नदी की समीप बसी हुई निचली कॉलोनी एवं रहवासी क्षेत्रों के नागरिकों को सतर्क रहने हेतु सूचित किया है ।
यह अतिरिक्त जल *(लगभग 30 क्यूमेक/1060 क्यूसेक)* रमौआ बांध के वेस्ट वियर से निकलकर मुरार नदी होते हुए बेसली डैम (गोहद) में प्रवाहित होगा ।
अब रमौआ बाँध हुआ लबालब रात्रि 2 बजे छोड़ा जाएगा पानी मुरार नदी के निकट रहवासियों को किया सावधान
RELATED ARTICLES