Homeमनोरंजनअभिनेत्री तुनिशा शर्मा?एक्ट्रेस की ख़ुदकुशी के बाद पुरुष मित्र शीजान खान गिरफ्तार

अभिनेत्री तुनिशा शर्मा?एक्ट्रेस की ख़ुदकुशी के बाद पुरुष मित्र शीजान खान गिरफ्तार

एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा  के सुसाइड मामले में वालिव (मुंबई) पुलिस ने उनके कथित बॉयफ्रेंड शीजान खान  को गिरफ्तार कर लिया है। उन पर एक्ट्रेस को ख़ुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगा है। शीजान खान तुनिशा शर्मा के को-एक्टर थे और ‘अली बाबा : दास्तान-ए-काबुल’  में लीड रोल यानी अली बाबा का किरदार निभा रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, तुनिशा की मां ने शीजान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

मां ने शिकायत में यह कहा

डीसीपी चंद्रकांत जाधव ने मीडिया से हुई बातचीत में बताया कि तुनिशा की मां ने पुलिस को उनके बॉयफ्रेंड के खिलाफ शिकायत दी है। उन्होंने दावा किया है कि उनकी बेटी अपने रिलेशनशिप में बुरे दौर से गुजर रही थी, जिसके चलते उन्होंने यह घातक कदम उठाया। उन्होंने कहा, “तुनिशा शर्मा जो अली बाबा : दास्तान-ए-काबुल में काम कर रही थीं, उन्होंने सेट पर फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली है। उनकी मां ने शीजान (खान) के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराया है। शीजान मोहम्मद जो उनके साथ शो में अली बाबा का किरदार निभा रहे थे।”

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments