लोकसभा चुनावों में लगातार तीसरी बार ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर 50 से अधिक देशों के राष्ट्रध्यक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी अमरीकी राष्ट्रपति बाइडेन ने फोन कर बधाई दी उधर रूस के राष्ट्रपति पुतिन सहित , श्रीलंका, इटली साउथ कोरिया सहित कई देशों के नेताओं ने पीएम मोदी और एनडीए को बधाई दी है।अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी मंच (यूएसआईएसपीएफ) ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2024 के लोकसभा चुनावों में लगातार तीसरी ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी। यूएसआईएसपीएफ के बोर्ड ने देश के गौरवशाली लोकतांत्रिक इतिहास में एक और अध्याय को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए भारत की जनता को बधाई दी। मंच ने एक बयान में कहा, यूएसआईएसपीएफ का बोर्ड एनडीए को 2024 के लोकसभा चुनावों में लगातार तीसरी बार ऐतिहासिक कार्यकाल के लिए बधाई देता है। उन्होंने आगे भारतीय लोकतंत्र की सराहना की और इस बात पर जोर दिया कि किसी भी लोकतंत्र की रीड़ और पहचान मतदाता हैं।