Homeदेशअमितशाह ने कहा 75 साल से अधिक उम्र के नेताओं को नहीं...

अमितशाह ने कहा 75 साल से अधिक उम्र के नेताओं को नहीं दी जाएगी कोई जिम्मेदारी

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि पार्टी में जिन नेताओं की उम्र 75 साल से ज्यादा है, उन्हें कोई जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी.

रविवार को दिल्ली में ‘भारत के मन की बात’ अभियान का आगाज करते हुए अमित शाह ने मोदी सरकार के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों का बखान करते हुए यह बात कही. दरअसल, इस कैंपेन के जरिए बीजेपी के कार्यकर्ता देशभर में 7 हजार बॉक्स लगाएंगे और करीब 10 करोड़ परिवारों से राय मांगी जाएगी. इन परिवारों से पूछा जाएगा कि वह कैसा भारत चाहते हैं और फिर उनकी राय को चुनावी संकल्प पत्र में शामिल किया जाएगा.

दिल्ली में रविवारको इस अभियान का आरंभ करते हुए अमित शाह ने भारतीय जनता पार्टी के आंतरिक लोकतंत्र की तारीफ की, और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उम्रदराज नेताओं पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि जो नेता 75 साल की उम्र को पार कर चुके हैं, उन्हें किसी प्रकार का काम करने की जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments