Homeप्रमुख खबरेंअम्बाह में बोले कमलनाथ जो जीतेगा उसे टिकिट देंगे सर्वे करा रहे...

अम्बाह में बोले कमलनाथ जो जीतेगा उसे टिकिट देंगे सर्वे करा रहे हैं देखें वीडियो

पीसीसी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री  कमलनाथ ने मुरैना जिले के अंबाह में आयोजित प्रेस कान्फ्रेस  में कहा कि मध्यप्रदेश में जो चुनाव जीतेगा हम उसे टिकट देंगे हम सर्वे  कराकर इसका पता लगा रहे हैं ।

 

https://youtu.be/qjQy-i3nN04?si=yO6Q00Ge4E1Fqb0p

और क्या क्या कहा कमलनाथ ने

*पांढुर्णा को जिला बनाने की घोषणा मुख्यमंत्री जी 10 साल से कर रहे हैं पर जब-जब चुनाव आते हैं पांढुर्णा और छिंदवाड़ा की जनता इनको नकारती है । प्रदेश और छिंदवाड़ा की जनता इनकी बातों और वादों की असलियत भली भांति पहचानती है।

* मुझे आज घोटाले की लिस्ट नहीं पढ़नी है क्योंकि घोटाले की लिस्ट अब बहुत लंबी हो चुकी है।
परंतु दुख की बात है कि आज मध्य प्रदेश की पहचान देश भर में घोटाला और भ्रष्टाचार से बन गई है।

* भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में प्रदेश की तस्वीर आज हम सबके सामने हैं इनके साढे 18 वर्षों के कार्यकाल में हर वर्ग परेशान है हमारा किसान हमारा छोटा व्यापारी, हमारा बेरोजगार नौजवान।
चौपट सरकार ने मध्य प्रदेश को चौपट प्रदेश बना कर रख दिया है जहां चौपट कृषि व्यवस्था चौपट कानून व्यवस्था के चौपट शिक्षा व्यवस्था हो है।

* मुरैना आकर मुझे दुख होता है, यहां से बड़े-बड़े नेता हुए, परंतु मुरैना की काफी उपेक्षा की गई है , यहां जनता के पास केवल खेती, फौज और मजदूरी ही विकल्प बचे हैं।

* आज भारतीय जनता पार्टी जन दर्शन यात्रा निकाल रही है यह जन दर्शन यात्रा नहीं “जन– सौदा” यात्रा है, जो सरकार सौदे की राजनीति से बनी है, उनके दिल में उनके नजरिए में उनकी कार्यशैली में सिर्फ सौदा ही है।

* बिकाऊ लोगों ने सरकार बनाने के लिए स्वयं का सौदा किया जनमत का अपमान करके जनता के साथ कुठाराघात किया है।

* शिवराज जी झूठी घोषणाएं करते हैं कि 1 लाख नौजवानों को रोजगार देंगे मैं तो कहता हूं पहले शासन में रिक्त पड़े हुए पदों पर भर्ती तो कर लीजिए। आए दिन भर्ती घोटाले सामने आते हैं प्रदेश में “पैसा दो और भारती लो” की नीति चल रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments