अयोध्या में विवादित जगह रामलला विराजमान को दिया गया वहां पर राममंदिर बनेगा
मुस्लिम पक्ष को अलग पांच एकड़ जमीन दी जाएगी
मन्दिर निर्माण के लिए 3 माह के भीतर केंद्र बोर्ड बनाये
मुस्लिमों को दूसरी जगह जमीन
कोर्ट ने कहा विवादित जमीन का बटवारा नहीं किया जा सकता
जमीन के तीन हिस्से किया जाना तार्किक नहीं
कोर्ट ने कहा यात्रियों के वृतांत ओर पुरातात्विक सबूत पूजा के
ऐसे सबूत मिले हैं अंग्रेजों के आने से पहले भी रामचबूतरा ओर सीता रसोई पर पूजा होती रही है
सिर्फ आस्था विश्वास के आधार पर कोई फैसला मालिकाना हक नही किया जा सकता है।
एएसआई की रिपोर्ट में यह नहीं कहा गया है नीचे मिला ढांचा राममंदिर था।
कोर्ट ने कहा ढांचे के नीचे जो संरचना मिली वह इस्लामिक ढांचा नहीं था
कोर्ट ने कहा एएसआई की रिपोर्ट को खारिज नहीं किया जा सकता
रामलला को कोर्ट ने मुख्य पक्चकार माना
बाबरी मस्जिद मीर बाकी ने बनवाई
चीफ जस्टिस फैसला पढ़ रहे हैं,उन्होंने कहा आधा घण्टा लगेगाविवादित स्थल पर फैसला एकमत से आएगा
चीफ जस्टिस फैसला पढ़ रहे हैं,उन्होंने कहा आधा घण्टा लगेगा