पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की बेटी सुरन्या अय्यर ने अयोध्या के श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर मुसलमानों के प्रति साहनभूति प्रगट करते हुए 20 से 23 जनवरी तक अयोध्या में कार्यक्रम ख़त्म होने तक उपवास करने की पोस्ट का मामला तूल पकड़ गया है।
दिल्ली के जंगपुरा की जिस सोसाइटी में मणिशंकर अय्यर का घर है, अब वहाँ की रेजिडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन यानी आरडबल्यूए इस बात से ख़फ़ा हो गया.
आरडबल्यूए ने अय्यर और उनकी बेटी से माफ़ी मांगने के लिए कहा है.अय्यर को भेजे नोटिस में कहा गया है, ”अगर श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर किया विरोध आपको सही लगता है तो हम आपसे कहेंगे कि दूसरी कॉलोनी में शिफ्ट हो जाएं.”
सुरन्या ने राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी राय रखी थी.19 जनवरी को की गई इस पोस्ट में सुरन्या ने श्रीराम मंदिर कार्यक्रम के वक़्त तीन दिन का उपवास रखने की बात भी कही थी.सुरन्या ने 19 जनवरी को फ़ेसबुक पर वीडियो पोस्ट कर कहा था, ”अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम से पहले दिल्ली का माहौल, जो पहले से ही प्रदूषित है, अब आध्यात्मिक रूप से ज़हरीला, हिंदू अंधराष्ट्रवाद, द्वेष, बदमाशी के साथ और ज़्यादा दूषित हुआ है. एक भारतीय और हिंदू होने के नाते मैं बहुत व्यथित हूँ. काफ़ी सोचने के बाद मैंने फ़ैसला किया है कि मैं 20 से 23 जनवरी तक अयोध्या में कार्यक्रम ख़त्म होने तक उपवास पर रहूंगी.”