प्राण प्रतिष्ठा के बाद भक्त बड़ी संख्या में अपने आराध्य का दर्शन करने पहुंच गए हैं. ये भक्त सुबह 3 बजे से ही लाइन में लग गए, जिसकी वजह से मंदिर में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. रामलला के दर्शन के लिए कई राज्यों से लोग आए हुए हैं. जैसे ही मंदिर के गेट खुले, तो लोगों में अंदर जाने के लिए होड़ सी मच गई. अयोध्या में भक्तों की बेकाबू भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से अयोध्या ना आने का अनुरोध किया है. इसी बीच अचानक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूदा हालात की स्थिति जानने के लिए खुद अयोध्या पहुंचे हैं.
सूचना विभाग के आंकड़ों की मानें, तो आज सुबह से अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग दर्शन कर चुके हैं और लाखों लोग अभी भी लाइनों में लगे हैं. ऐसे में अगर आप अयोध्या आना चाहते हैं, तो थोड़ा रुक जाइए. यहां होटल धर्मशाला, होम स्टे और लॉज पूरी तरह खचाखच भरे हुए हैं और आने वाले कई दिनों के लिए यहां एडवांस बुकिंग भी हो चुकी है. ऐसे में अगर आप परिवार के साथ दर्शन करने का मन बना रहे हैं, तो आपको यहां कई दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा