Homeधर्म कर्मअयोध्‍या में भव्‍य राम मंदिर का उद्घाटन 10 करोड़ को निमंत्रण यूं...

अयोध्‍या में भव्‍य राम मंदिर का उद्घाटन 10 करोड़ को निमंत्रण यूं देख सकेंगे यह लोग समारोह

अयोध्‍या में भगवान श्री राम के भव्‍य मंदिर का उद्घाटन अगले साल 22 जनवरी को होने जा रहा है. इसे लेकर बड़े स्‍तर पर तैयारियां की जा रही हैं. विश्‍व हिन्‍दू परिषद की तरफ से मंदिर उद्घाटन के कार्यक्रम के संदर्भ में विस्‍तृत जानकारी दी गई. बताया गया कि इस कार्यक्रम के लिए 10 करोड़ लोगों को निमंत्रण भेजा जाएगा. 22 जनवरी को आयोध्या में भगवान अपने जन्मस्थान के बने हुए गर्भ गृह में विराजमान होंगे. जो प्रतिमा वहां लगेगी वो 5 वर्ष के राम लला की छठा हैं. उद्घाटन समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहेंगे.वीएचपी का कहना है कि कार्यक्रम में हिन्दू समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले 4 हजार संत रहेंगे. 6000 की संख्या में कला व अन्य क्षेत्र के नेतृत्व करने वाले लोगों को बुलाया गया है. वीएचपी के वर्किंग प्रेसिडेंट आलोक कुमार ने कहा, ‘दोबारा से सब गांव सब घर मे जाकर निमंत्रण देंगे. रामलला की आरती में पूजित अक्षत और हल्दी हर घर मे जाएगा. भगवान का भी चित्र देंगे. राम जी 14 साल बाद लौटे थे तो हम दीवाली मनाते हैं. राम 500 साल बाद लौटेंगे तो यह और भव्य हो जाएगा. पड़ोस के मंदिर में सारे कार्यक्रम देखने के लिए आइए. 5 लाख से ज्यादा मंदिरों में इसकी व्यवस्था होगी. 10 करोड़ घरों में इसका निमंत्रण देंगे. 2 लाख गांव में जाएंगे.’

आलोक कुमार ने कहा, ‘जब आयोध्या में आरती होगी तब मंदिरों में सब आरती में शामिल होंगे. जर्मनी में साढ़े तीन घंटे में टाइम डिफरेंस होगा. अमेरिका के लोगो ने सोचा तो वहां टाइम गैप 12 घंटे का होगा. इसलिए आरती के समय सारा समाज मंदिर आएगा. रेलवे से भी कहेंगे कि स्पेशल ट्रेन दें जिससे कि श्रद्धालु अयोध्या जा सकें.’

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments