प्रवीण दुबे
ग्वालियर में नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम का लोकार्पण और आज से यहां शुरू हुए मध्यप्रदेश लीग – सिंधिया कप का शुभारंभ कार्यक्रम अव्यवस्थाओं का शिकार हो गया। आलम यह था कि उदघाटन अवसर पर आए विश्व प्रसिद्ध क्रिकेटर और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिलदेव भी अव्यवस्थाओं में घिरे उत्तेजित दिखाई दिए।
आज ग्वालियर में मुख्यमंत्री डॉ. यादव एवं केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया पूर्व क्रिकेटर कपिल देव बीसीसीआई अध्यक्ष जय शाह आदि कई अति विशिष्ट जनों की उपस्थिति में 210 करोड़ रूपए की लागत से नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम का लोकार्पण सहित मध्यप्रदेश लीग – सिंधिया कप का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया था। आयोजन में आईं तमाम जानीमानी हस्तियों के मद्देनजर बड़ी संख्या में ग्वालियर का मीडिया कवरेज को यहां पहुंचा था।
व्यवस्था की कमान एमपीसीए से जुड़े बाहर से आए कुछ खास लोगों ने संभाल रखी थी। उनके द्वारा कवरेज करने पहुंचे तमाम प्रमुख मीडिया कर्मियों को यह कहकर बाहर ही रोक दिया कि पहले पास दिखाओ तब अंदर जाओगे।
इस बीच अंदर कार्यक्रम शुरू हुआ और कवरेज करने पहुंचे मीडिया कर्मी परेशान होकर जैसे तैसे अंदर पहुंचे तब तक उदघाटन की तमाम ओपचारिकताएं लगभग पूरी हो चुंकी थीं। इसी दौरान व्यवस्था में लगे सुरक्षा कर्मी और आयोजक कपिलदेव को छोड़ सिंधिया, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ,BCCI सचिव अमित शाह के लड़के जय शाह व अन्य नेताओं के साथ आगे बढ़ लिए इधर मीडिया सहित अन्य लोगों ने कपिलदेव को घेर लिया भीड़ में खुद को घिरा देख कपिलदेव बुरी तरह उत्तेजित मुख मुद्रा के साथ असहाय दिखाई दिए और समीप ही खड़े महाआर्यमन सिंधिया से अपनी सुरक्षा को लेकर कुछ कहते दिखाई दिए।
उधर अव्यवस्थाओं का शिकार मैच देखने पहुंचे तमाम शहरवासी भी हुए अनेक ऐसे मीडिया कर्मी और दर्शक भी थे जो पास होने के बावजूद अंदर प्रवेश न दिए जाने के कारण परेशान दिखे।
सूत्रों का कहना है कि आज से शुरू हुए मध्यप्रदेश लीग – सिंधिया कप इस कारण अव्यवस्थाओं का शिकार बना क्योंकि इसमें स्थानीय स्तर पर GDCA से जुड़े लोगों तथा स्थानीय कार्यकर्ताओं यहां तक कि जनसंपर्क विभाग तक को पूरी तरह से दरकिनार करके सारी कमान कुछ बाहर से आए MPCA तथा दिल्ली के सिंधिया से जुड़े कुछ निकटस्थ लोगों को सौंपी गई इन लोगों को स्थानीय मीडिया व अन्य की जानकारी न होने की वजह से सारी अव्यवस्था फैल गई।