Homeदेशआइये स्वागत करें दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन का,12 से होंगे रजिस्ट्रेशन

आइये स्वागत करें दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन का,12 से होंगे रजिस्ट्रेशन

रूस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए बुधवार (12 अगस्त) को तैयार है। रूस के उप स्वास्थ्य मंत्री ओलेग ग्रिडनेव ने यह ऐलान किया। यह वैक्सीन गामालेया शोध संस्थान और रूस के रक्षा मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में तैयार हुई है।

वैक्सीन के चिकित्सा परीक्षणों की शुरुआत 18 जून को हुई और इसमें 38 लोग शामिल हुए। उन सभी में प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो गई है। पहले समूह को 15 जुलाई को छुट्टी दी गई, जबकि दूसरे को 20 जुलाई को छुट्टी दी गई। ग्रिडनेव ने कहा कि अभी परीक्षण तीसरे चरण में है।

उन्होंने कहा, “गामालेया केंद्र ने इस वैक्सीन को तैयार किया है जिसे 12 अगस्त को पंजीकृत किया जाएगा। फिलहाल इसका परीक्षण अंतिम और तीसरे दौर में है। यह परीक्षण बहुत महत्वपूर्ण हैं। हमें यह ध्यान देना होगा कि टीका सुरक्षित हो। चिकित्सा पेशेवरों और वरिष्ठ नागरिकों का सबसे पहले टीकाकरण किया जाएगा।”

रूस के स्वास्थ्य मंत्री मिखाइल मुराशको ने कहा कि “जोखिम समूहों” के सदस्यों, जैसे चिकित्सीय पेशेवरों को इस महीने टीका लगाया जा सकता है। उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि क्या वे तीसरे चरण के अध्ययन का हिस्सा होंगे जिसे टीके को “सशर्त मंजूरी” मिलने के बाद पूरा किया जाना है। उप प्रधानमंत्री तात्याना गोलिकोवा ने सितंबर में “औद्योगिक उत्पादन” शुरू करने का वादा किया और मुराशको ने कहा है कि सामूहिक स्तर पर टीकाकरण अक्टूबर में शुरू होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments