जयपुर /कुंभ में आईआईटी बाबा के नाम से चर्चाओं में आए अभय सिंह को सोमवार को जयपुर पुलिस ने हिरासत में लिया. अभय सिंह के ख़िलाफ़ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर लिया गया. बाद में उन्हें ज़मानत पर रिहा कर दिया गया है.
पुलिस को कंट्रोल रूम पर सूचना मिली थी कि शिप्रा पथ थाना इलाक़े के एक होटल में अभय सिंह नाम का एक शख्स ख़ुदकुशी करने का प्रयास कर रहा है. सूचना पर शिप्रा पथ थाना अधिकारी राजेंद्र गोदारा पुलिस बल के साथ होटल पहुंचे.
डीसीपी साउथ जयपुर दिगंत आनंद ने बताया, “अभय सिंह को पुलिस कंट्रोल रूम पर मिली सूचना के बारे में पूछा गया. अभय सिंह ने अपने पास से एक गांजे की पुड़िया निकाल कर दिखाते हुए कहा कि मैंने गांजे का नशा किया था, नशे में कोई सूचना दी होगी तो मुझे जानकारी नहीं है.”
दिगंत आनंद के मुताबिक़ अभय सिंह के पास से मिले गांजे को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. अभय सिंह के पास से (1.50 ग्राम) मिले गांजे की कम मात्रा होने के कारण उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया है. एनडीपीएस एक्ट के तहत जांच की जा रही है.
जमानत पर रिहा होने के बाद अभय सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा, “थोड़ा सा गांजा मिला है. किसी ने बोल दिया कि बाबा सुसाइड कर रहे हैं, इसलिए पुलिसकर्मी आए थे.”