HomeBreakingआईईडी ब्लास्ट के बाद पाक बीते 6 घंटे से सीमा पर कर...

आईईडी ब्लास्ट के बाद पाक बीते 6 घंटे से सीमा पर कर रहा फायरिंग, सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब

जम्मू-कश्मीर में राजौरी के नौशेरा में आईईडी ब्लास्ट के बाद एलओसी पर पाकिस्तान ने गोलाबारी शुरू कर दी। भारतीय सेना भी इस फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। पाकिस्तान ने फायरिंग शाम चार बजे से अभी तक जारी है।

किस्तान ने शनिवार को नौशेरा में बैट हमला किया, पाकिस्तानी सेना और आतंकी मिलकर भारतीय सीमा के अंदर आए और उन्होंने आईडी प्लांट कर दिया। 

पाकिस्तान की इस घटना की जानकारी जब भारतीय सेना को लगी तो वहां सर्च ऑपरेशन किया गया। इसी दौरान ब्लास्ट हुआ और इंजीनियरिंग कोर के मेजर शहीद हो गए साथ ही दो जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

बताया जा रहा है कि राजौरी में एलओसी के सेना के अफसर बम डिफ्यूज करने की कोशिश कर रहे थे तभी यह ब्लास्ट हुआ। ये बम आतंकियों द्वारा प्लांट किए गए थे। राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में एलओसी से करीब 1.5 किलोमीटर अंदर यह धमाका हुआ

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments