Homeप्रमुख खबरेंआईपीएल की गर्मी नहीं झेल सके शाहरुख खान पहुंचे अस्पताल

आईपीएल की गर्मी नहीं झेल सके शाहरुख खान पहुंचे अस्पताल

बॉलीवुड के मेगास्टार शाहरुख खान की तबीयत खराब होने के चलते उन्हें अहमदाबाद के केडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि डिहाइड्रेशन और खांसी के चलते अभिनेता को हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा. डॉक्टरों ने बताया कि शाहरुख खान को अंडर ऑब्जर्वेशन के लिए रखा गया था.

आज (बुधवार) शाम 4 बजे के बाद शाहरुख खान को हॉस्पिटल लाया गया था. बॉलीवुड स्टार आईपीएल 2024 क्वालिफायर 1 में अपनी टीम केकेआर को सपोर्ट करने के लिए अहमदाबाद में थे. इस दौरान वह अहमदाबाद के आईटीसी नर्मदा होटल में रुके हुए थे. फिलहाल हॉस्पिटल की ओर से कहा जा रहा है कि उनकी तबियत अब ठीक है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान को छुट्टी मिल गई है.

बता दें कि शाहरुख खान की टीम केकेआर ने मंगलवार को आईपीएल के फाइनल में अपनी जगह बनाई थी. टीम ने क्वालीफायर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को करारी शिकस्त दी थी. अपनी टीम की जीत से शाहरुख खान जश्न मनाते नजर आए थे. जीत के बाद शाहरुख खान अपनी टीम के खिलाड़ियों को बधाई देने ग्राउंड पर पहुंचे थे. इतना ही नहीं शाहरुख खान जश्न में इतने मगन थे कि लाइव के बीच में ही गलती से आ गए थे. हालांकि बाद में जैसे ही उन्हें पता चला तो सबसे हाथ मिलाकर साइड हट गए.

डिहाइड्रेशन के चलते अस्पताल में किया गया था भर्ती

बता दें कि शाहरुख खान को डिहाइड्रेशन के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टर्स ने कुछ देर तक उन्हें अपनी निगरानी में रखा. इसके बाद उनकी हालत ठीक हो गई और डॉक्टर्स ने भी उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी. अब शाहरुख खान अस्पताल से वापिस लौट आए हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments