रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टाइम टेबल जारी कर दिया है.
टूर्नामेंट के 18वें सीज़न की शुरुआत 22 मार्च से होगी. इस सीज़न में 22 मार्च से 25 मई के बीच 10 टीमों के बीच 74 मैच खेले जाएंगे.
इस सीज़न का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा.
वहीं टूर्नामेंट का फ़ाइनल मैच भी 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा.
आईपीएल के 17वें सीज़न में कोलकाता नाइट राइडर्स चैंपियन बनी थी.