Homeग्वालियर अंचलआकाशवाणी के प्रसिद्धलोक प्रसारक व नाट्य कलाकर यतीन्द्र चतुर्वेदी का निधन

आकाशवाणी के प्रसिद्धलोक प्रसारक व नाट्य कलाकर यतीन्द्र चतुर्वेदी का निधन

ग्वालियर /आकाशवाणी के जाने माने लोक प्रसारक तमाम रेडियो नाटकों के निर्माता निर्देशक, रंगमंच परंपरा के संवाहक यतीन्द्र चतुर्वेदी का आज सुबह आकस्मिक निधन हो गया।

आकाशवाणी ग्वालियर की प्रतिष्ठा जिन गिने- चुने लोक- प्रसारकों से रही है यतीन्द्र चतुर्वेदी जी उनमें विशिष्ट रहे। आज वे अचानक चले गये।यतीन्द्र जी मथुरा के चौबे थे। ब्रजभाषा और ब्रजमंडल से उन्हें अटूट प्रेम रहा। ग्वालियर में रहते हुए भी उनका मन मथुरा के होली गेट पर ही रमता। कचौड़ी उन्हें अत्यंत प्रिय रही।एक फिल्म में यतीन्द्र जी ने महाप्रभु वल्लभाचार्य की भूमिका निभाई। आकाशवाणी से अवकाश लेने के बाद वे टेलीविजन धारावाहिकों के निर्माण में सक्रिय रहे।रेडियो-नाटकों के निर्माण व ध्वनि प्रयोगों के यतीन्द्र जी जितने बड़े विशेषज्ञ थे उससे भी ज्यादा ग्वालियर की रंगमंच परम्परा के। ग्वालियर के नाट्य – इतिहास की जो कुछ थोड़ी बहुत जानकारी मुझे है उसका एक बड़ा हिस्सा यतीन्द्र जी की संगत से ही मिला।उनकी उपस्थिति मात्र से खेला जा रहा कोई भी नाटक महत्वपूर्ण हो उठता था।जिन गुणीजनों की उपस्थिति से ग्वालियर वर्तमान में भी ‘ हिन्दुस्तान का शीराज ‘ कहलाने योग्य रहा है यतीन्द्र जी उनमें से एक थे।उनके जाने के बाद महाकवि सूरदास का वह पद रह रह कर याद आ रहा है जिसमें द्वारकाधीश श्रीकृष्ण उद्धव से कह रहे हैं-‘ ऊधौ मोहि ब्रज बिसरत नाहीं ‘।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments