Homeप्रमुख खबरेंआखिर कौन हैं कांग्रेस के भीतर छुपे आस्तीन के सांप

आखिर कौन हैं कांग्रेस के भीतर छुपे आस्तीन के सांप

मध्यप्रदेश की सत्ता पर दस साल काबिज रहे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव आखिर अपने ही कार्यकर्ताओं के बीच आस्तीन के सांपों से सावधान रहने की नसीहत क्यों दे रहे हैं ? सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि आखिर दिग्विजय सिंह की नजरों में पार्टी के वह कौन लोग हैं जिन्हें दिग्गी राजा आस्तीन के सांप के रूप में देखते हैं।

पहले आपको यह समझना होगा कि आस्तीन के सांप का जिक्र कब और कैसे आया दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह शुक्रवार को ग्वालियर पहुंचे। यहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आस्तीन के सांपों से सचेत रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा- आज आदिवासी दिवस और नागपंचमी है। नागपंचमी पर नाग की पूजा करें, लेकिन आस्तीन के सांपों से सचेत रहें।

दिग्विजय सिंह के अपने ही कार्यकर्ताओं के बीच आस्तीन के सांपों से सावधान रहने की नसीहत के बाद पार्टी के भीतर चर्चाओं का बाजार सरगर्म है दिग्गी राजा के इस बयान के तमाम निहितार्थ लगाए जा रहे हैं बहुत सारे नेताओं कार्यकर्ताओं का मानना है कि दिग्विजय सिंह का सीधा निशाना ऐसे नेताओं पर है जो जुड़े तो कांग्रेस से हैं लेकिन कहीं न कहीं भाजपा के संपर्क में रहे हैं । ऐसे तमाम नेताओं ने हाल ही में  चुनाव के समय कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था।

उधर बहुत सारे लोग दिग्विजय सिंह के आज के बयान को सीधे सीधे कमलनाथ पर निशाना मानकर चल रहे हैं ऐसा इसलिए क्यों कि चुनाव के पहले कमलनाथ के भाजपा में जाने की पूरी तैयारी हो चुकी थी लेकिन ऐन समय पर सिक्ख दंगों में उनकी लिप्तता के कारण मामला पलट गया।

उधर दिग्विजय सिंह के आज के बयान के बाद यह बात एकबार फिर खुलकर सामने आ गई है कि चुनाव में मिली करारी हार के बावजूद कांग्रेस के भीतर घात प्रतिघात का खेल समाप्त नहीं हुआ है और अंतर्कलह चरम पर है।

गौरतलब है कि ग्वालियर आए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को शुक्रवार को उनको भिंड के लहार में पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह की कोठी को तोड़ने के विरोध में किए जा रहे धरना-प्रदर्शन में शामिल होना था। पहले वे भोपाल से ग्वालियर आए, यहां उन्होंने लहार रवाना होने से पूर्व सिटी सेंटर होटल सेंट्रल पार्क में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। राज्य सभा सदस्य दिग्विजय सिंह के बयान पर जब पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव यादव से बात की तो उन्होंने भी बयान का समर्थन किया है। अरुण यादव ने कहा है जो राजा साहब ने बात कही है, वो सच है। हमें ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है। हालांकि अपने सार्वजनिक बयान पर दिग्विजय सिंह बिना कुछ बोले चल दिए।

 

उधर भिंड के लहार में मध्य प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि कोई भी भाजपा का कार्यकर्ता सामने निकलकर आए कि मेरे ऊपर अत्याचार किया हो तो मैं माफी मांगूंगा। लहार में आज कांग्रेस की विशाल जंगी सभा में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मंच से कहा कि मैं किसी के ऊपर कभी अत्याचार नहीं किया। अगर कोई है तो सामने लाओ मैं माफी मांगने के लिए तैयार हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं सचेत करना चाहता हूं, जिसको भी शासन के खजाने से पैसा जाता है और वह संविधान के अनुसार नियम का पालन नहीं करता। प्रशासन का कोई भी व्यक्ति हो मैं उसके खिलाफ नीचे से लेकर ऊपर तक की लड़ाई लडूंगा और यह लड़ाई आज भिंड से शुरू होती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments