प्रधानमंत्री मोदी की ग्वालियर में आयोजित जनसभा के दौरान दो दिलचस्प तस्वीरें चर्चा का विषय बनी हुई हैं इन तस्वीरों में मुख्यमंत्री शिवराज और केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर विशिष्ट अंदाज में प्रधानमंत्री मोदी से गुफ्तगू करते दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर में की जा रही बातचीत के तमाम निहितार्थ लगाए जा रहे हैं और इसे विधानसभा चुनावों पर चर्चा माना जा रहा है।
पीएम मोदी की ग्वालियर सभा में भी कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आईं जिसके बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया। पीएम मोदी मंच पर सीएम शिवराज और केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के चर्चा करते दिखे। वहीं, उन्होंने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी मुलाकात की। अब इन तस्वीरों को लेकर अलग-अलग अटकलें तेज हो गई हैं।
पीएम मोदी ने मंच में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी मुलाकात की। सिंधिया के लिए नरेन्द्र सिंह तोमर के बगल में कुर्सी लगाई गई थी। वहीं, तोमर और शिवराज सिंह चौहान पीएम मोदी के अलग-बगल बैठे हैं। पीएम मोदी अपना भाषण खत्म करने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में सिंधिया और तोमर का एक बार जबकि सीएम शिवराज का नाम दो बार लिया।
दरअसल, मध्यप्रदेश में दो महीने में विधानसभा के चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट में 3 केन्द्रीय मंत्री समेत 7 सांसदों को चुनाव मैदान में उतार दिया। वहीं, रविवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बयान दिया कि जब मैं चला जाऊंगा तो याद आऊंगा। मध्यप्रदेश में अटकलें लगाई जा रही हैं कि अगर इस बार सरकार बनती है तो शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे।