राजधानी दिल्ली और एनसीआर में सोमवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि इस भूकंप की तीव्रता तो कम थी लेकिन झटकों के दौरान आई एक भयावय आवाज भी आई जिसे सुन लोग डर गए।
भूकंप इतना तेज था कि केवल धरती ही नहीं कांपी बल्कि जोरदार आवाज भी लोगों ने सुनी. ऐसा लगा कि मानों धरती फंटने वाली है और उससे पहले यह गड़गड़ाहट हो रही है. घरों के बेड तक हिल गए. हाई-राइज बिल्डिंग ताश के पत्ते की तरह हिलती नजर आई. सुबह-सुबह गहरी नींद में सो रहे लोग, इतनी तेज आवाज सुनकर ना सिर्फ हिल गए बल्कि वो डर से कांपने लगे. हर किसी को अपनों की सलामती का डर सता रहा था. हालांकि गनीमत रही कि इस प्राकृतिक घटना में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. सबसे ज्यादा डराने वाला तो इस भूकंप का केंद्र रहा.
भूकंप के साथ तेज आवाज क्यों आई?
इस बार भूकंप का केंद्र देश की राजधानी दिल्ली ही रही. दक्षिणी दिल्ली के धौला कुआं इलाके को इस भूकंप का केंद्र माना जा रहा है. धरती से करीब पांच किलोमीटर नीचे यह भूकंप शुरू हुआ. जिसकी वजह से लोगों को धरती फंटने जैसी तेज आवाज सुनाई दी. भूकंप सुबह 5:36 बजे आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर चार रही. गनीमत रही कि कुछ पल में ही भूकंप के झटके थम गए. अन्यथा ये भूकंप तबाही मचा सकता था. लोगों ने बताया कि भूकंप महज 10 से 15 सेकंड के लिए ही आया. इतने कम समय में ही उसने हर किसी को हिलाकर रख दिया.इतनी भयंकर आवाज कभी नहीं सुनी गई थी. ऐसा महसूस हुआ कि दिल्ली एनसीआर में भूकंप एक लहर की तरह आया और एक दिशा से बढ़ते हुए दूसरी दिशा की ओर आगे चला गया.