जन-जन में हो देशभक्ति का जज्बा – ऊर्जा मंत्री श्री तोमर
झाँसी से आज ग्वालियर पहुँची सीआरपीएफ के जाबांजों की साइकिल रैली का
मेला स्थित सूर्य नमस्कार चौराहे पर हुआ सम्मान व सांस्कृतिक कार्यक्रम
ग्वालियर / आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सीआरपीएफ द्वारा निकाली जा रही कन्याकुमारी से राजघाट तक की साइकिल रैली ग्वालियर पहुँचने पर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने स्वागत करते हुए कहा कि मैं अपने आपको शौभाग्यशाली समझता हूँ। आज उन जवानों का हौसला अफजाई व सम्मान करने का अवसर दिया। उन्होंने कहा कि आज देश के जवानों के साथ में बैठकर अपने आपमें गर्व महसूस कर रहा हूँ। साथ ही कहा कि हम आने वाली पीढी के लिए अच्छा कार्य कर रहे हैं देश के जवानों का सम्मान करना और जन-जन में देशभक्ति की भावना हर किसी में जगाना हमारे लिए गौरव के क्षण हैं।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि देश की 75वीं वर्षगांठ पर देश में 75 सप्ताह का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गर्मी, बर्सात और सर्दी में हमारे जवान देश की सीमा पर खडे होकर देश की रक्षा करते हैं। उनको याद करना हम सभी के लिए गर्व की बात है। देश के लिए अपनी जान कुर्वान करने वाले शहीदों के परीजनों को सम्मान करने का अवसर मिला इससे बडा मेरे लिए कोई कार्य नही हो सकता हैं। हम आज उन शहीदों को याद कर रहे हैं जिनका नाम आजादी के पन्नों पर दर्ज है। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने देश के लिए अपनी जान कुर्वान करने वाले वीर शहीदों के परिजनों का सम्मान शॉल देकर किया। साथ ही साइकिल रैली कन्याकुमारी से लेकर आये जवानों का सम्मान भी उन्होंने किया।
भारत की आजादी की 75वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा “आजादी का अमृत महोत्सव” मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत सीआरपीएफ (केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल) द्वारा देश के चार हिस्सों से साइकिल रैली निकाली जा रही है। जिसमें से एक साइकिल रैली दक्षिण से उत्तर अर्थात कन्याकुमारी से राजघाट नईदिल्ली तक निकल रही है, जो झाँसी व ग्वालियर होकर गुजरी। ग्वालियर स्थित सीआरपीएफ के ग्रुप केन्द्र को झाँसी से नई दिल्ली तक साइकिल रैली के आयोजन की जिम्मेदारी मिली थी। जन-जन में देशभक्ति का जज्बा पैदा करने के उद्देश्य से निकाली जा रही यह रैली शनिवार 25 सितम्बर को झाँसी से चलकर ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर पहुंची तथा सूर्य नमस्कार चौराहे पर सम्मान समारोह व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए।
इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक श्री अविनाश शर्मा, पुलिस अघीक्षक श्री अमित सांघी, कर्नल श्री अरिन्दम मजूमदार, जिला पंचायत सीईओ श्री आशीष तिवारी, केन्द्रीय विद्यालय सीआरपीएफ के प्राचार्य श्री व्ही.के यादव, सीआरपीएफ के आईजीपी एमपी सेक्टर श्री के.विजय कुमार, डीआईजीपी ग्रुप केप्टन श्री पीसी श्रीवास्तव सहित वरिष्ठ प्रशासनिक व सीआरपीएफ के अधिकारी मौजूद रहे। 26 सितम्बर को प्रात 7 बजे सूर्य नमस्कार चौराहे से साइकिल रैली नईदिल्ली की ओर प्रस्थान करेगी।